
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ जामा मस्जिद के इमाम बुखारी की मुलाकात पर कहा, 'सुबह का भूला अगर शाम को घर वापस आ जाये तो उसे भूला हुआ नहीं कहा जाता।'
सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के सभी लोगों को कांग्रेस के साथ जु़ड़ना चाहिए। इतना ही नहीं अगर नरेंद्र मोदी भी धर्मनिरपेक्ष हो जाएं तो 'एक बड़ी क्रांति' हो सकती है।'
उन्होंने समाजवादी पार्टी के घोषण-पत्र में किए गए वायदों के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'जब विधानसभा चुनाव की घोषणाएं ही पूरी नहीं हुईं तो लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र पर बात करना 'बेमानी' होगा।' सपा के चुनाव चिह्न 'साइकिल' का उपहास करते हुए सलमान ने कहा, 'आज एक्सप्रेस-वे का जमाना है, जहां तेज गति से गाड़ियों का आवागमन होता है। द्रुतगामी यातायात में 'साइकिल' जैसी सवारी को किनारे होने की मजबूरी होती है।'
सपा द्वारा सोनिया और राहुल तथा कांग्रेस द्वारा सपा मुखिया मुलायम और उनकी पुत्र वधू डिम्पल के खिलाफ प्रत्याशी न खड़ा करने के बारे में हुए सवाल के जवाब में सलमान ने कहा, 'राजनीति में कुछ शिष्टाचार होते हैं।'
उन्होंने इसी क्रम में कहा, 'सपा, बसपा ने सरकार चलाने में सहयोग किया। ऐसी सूरत में जो सहयोग देता है वह कुछ उम्मीदें भी रखता है। हमने भी उनके साथ नरमी दिखाई इसमें क्या बुरा है।' उन्होंने कहा, 'शिष्टाचारवश हमारे प्रमुख नेताओं के खिलाफ सपा प्रत्याशी नहीं उतारती तो हमें भी लोकतंत्र के शिष्टाचार को बनाये रखना है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं