विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2014

मैंने चाय बेची है, देश नहीं बेचा : हरदोई की रैली में नरेंद्र मोदी का सपा-बसपा-कांग्रेस पर हमला

फाइल फोटो

हरदोई:

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी ने सोमवार को सबसे पहले यूपी के हरदोई में रैली की। मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।

मोदी ने कहा कि मुझे चाय बेचने पर गर्व है। मैंने कोई देश नहीं बेचा है। साथ ही मोदी ने कहा कि सोनिया−राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि मां−बेटे ने देश बेच दिया और अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बाप−बेटे ने यूपी को बरबाद कर दिया।

यूपी के हरदोई में नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैली में कहा कि इस चुनाव में जनता सपा-बसपा-कांग्रेस का दिमाग सही करेगी। मोदी ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि एक चाय वाला देश कैसे चला सकता है। उन्होंने कहा कि ये लोग गरीबी और गरीबों का मजाक उड़ाते हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे परमात्मा से कोई शिकायत नहीं कि मुझे गरीब घर में पैदा किया। मुझे एक पिछड़े के घर में क्यों पैदा किया।

प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि तीन पार्टियों के सत्ता के खेल उत्तर प्रदेश और राष्ट्र की बदहाली के लिए जिम्मेदार है। मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा कि वह गरीबों के घर ऐसे जाते हैं जैसे पर्यटक ताज महल देखने।

उन्होंने चाय बेचने वाली अपनी छवि पेश करते हुए 'मुंह में चांदी का चम्मच लिए पैदा हुए' लोगों के साथ अपनी तुलना करना चाही और अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) के साथ अपने रिश्ते की तरफ इशारा किया।

मोदी ने राजनीतिक व्यवस्था और संसद को आपराधिक तत्वों से पाक साफ करने का वायदा करते हुए कहा कि नई सरकार बनाने के बाद उनका पहला काम एक समिति का गठन करना होगा जो सभी पार्टियों के सांसदों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की जांच करेगी।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने आरोप लगाया, 'जहां मां-बेटे की सरकार ने देश को बरबाद कर दिया, बाप-बेटे की सरकार ने उत्तर प्रदेश को बरबाद कर दिया।' मोदी ने आरोप लगाया, 'एक तरफ बाप-बेटे की जोड़ी है जबकि दूसरी तरफ बहनजी (मायावती) हैं, वे एक दूसरे को सबक सिखाने में पांच साल का अपना पूरा कार्यकाल बरबाद करते हैं।'

मोदी ने आरोप लगाया, 'और मां और बेटे (कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी) आग में घी डालते हैं, उसे सुलगाते हैं। सपा, बसपा और कांग्रेस का यह परिवार इस तरह फल-फूल रहा है। सत्ता का यह खेल जारी है। अब आप मुझे सेवा का मौका दें।'

भाजपा नेता ने सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर हमला करते हुए आरोप लगाया, 'उनके लिए वंशवाद और भाई-भतीजावाद ही सब कुछ है। और अब तो विस्तारित परिवार भी शामिल किया गया है। वे ऐसे लोग हैं जो परिवार के सदस्यों से परे समुदाय की सत्ता को मान्यता नहीं देते हैं।'

मोदी ने कहा, 'ये लोग, जो समझते हैं कि सिर्फ उनके बेटे और बेटियां ही कुछ करेंगे और उनका सिर्फ उनसे या उनके चाचा-चाचियों से सरोकार है और उत्तर प्रदेश के भविष्य का अपमान कर रहे हैं।'

भाजपा नेता ने गरीबों और दलितों के घर राहुल के जाने का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह वहां यह समझने जाते हैं कि गरीब आदमी कैसा दिखता है क्योंकि उन्होंने उनकी तरह ही गरीबी नहीं देखी है जिन्होंने ताज महल नहीं देखा और उसे देखने आगरा जाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, हरदोई में चुनावी रैली, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Election Rally In Hardoi, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com