विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2014

गुजरात : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग की टीम पर हमला किया

अहमदाबाद:

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कथित तौर पर चुनाव आयोग की एक टीम पर हमला बोला। आयोग की टीम पर यह हमला उस वक्त किया गया जब वह कांग्रेस नेता किरीट पटेल के एक कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कर रहे थे। पटेल गांधीनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से है।

पुलिस इंस्पेक्टर एम के राणा ने कहा, 'चुनाव आयोग के उड़न दस्ते पर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के एस जी हाईवे इलाके में पार्टी दफ्तर में हमला किया।' उन्होंने कहा कि यह घटना उस वक्त हुई जब कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग की टीम द्वारा की जा रही वीडियोग्राफी पर ऐतराज जताया।

इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

पुलिस ने कहा, 'घटना के समय कांग्रेस उम्मीदवार किरीट पटेल मौजूद थे।' इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की टीम का कैमरा इस वजह से तोड़ा गया क्योंकि वे महिला पार्टी कार्यकर्ताओं की तस्वीर ले रहे थे।

पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरीट पटेल, कांग्रेस उम्मीदवार, लालकृष्ण आडवाणी, गांधीनगर लोकसभा सीट, चुनाव आयोग टीम पर हमला, Kirit Patel, Congress Candidate, Lal Krishna Advani, Gandhi Nagar Loksabha Seat, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com