विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2014

गुजरात कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रमुख खुर्शीद सैयद ने नरेंद्र मोदी को कहा 'लफंगा'

अहमदाबाद:

गुजरात कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष खुर्शीद सैयद ने रविवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को 'लफंगा' कहा जिसके बाद भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत करने की धमकी दी।

सैयद ने हाल ही में छोटा उदयपुर सीट के अंतर्गत आने वाले जिलों नर्मदा, वडोदरा और राजपीपला के कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था '2009 के शुरू में लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा था। उनका सपना पूरा नहीं हो सका और एक बार फिर गुजरात से एक लफंगा चुनाव लड़ रहा है।'

उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनने वाले को उदारवादी, संवेदनशील और शिक्षित होना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात कांग्रेस, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रमुख खुर्शीद सैयद, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Gujarat Congress, Minority Cell Chief Khurshid Saiyad, Narendra Modi, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014