विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2014

अपने बयान को लेकर विवादों में 'आप' के नेता मयंक गांधी, राखी ने दर्ज कराया मामला

अपने बयान को लेकर विवादों में 'आप' के नेता मयंक गांधी, राखी ने दर्ज कराया मामला
मुंबई:

चुनावी मौसम में आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला आम आदमी पार्टी के मुंबई उत्तरी पश्चिम लोकसभा सीट से आगामी चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार मयंक गांधी से जुड़ा हुआ है। अभिनेत्री से राजनेता बनी राखी सावंत ने मयंक गांधी पर अपमानजनक बयानबाज़ी के लिए ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज करवाया है।

गौरतलब है कि राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले ही अपनी 'राष्ट्रीय आम पार्टी' बनाई है। अपनी पार्टी की तरफ से वह मुंबई उत्तरी पश्चिम लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में है। फिलहाल कांग्रेस पार्टी के गुरुदास कामत इस सीट से मौजूदा सांसद हैं और वह भी चुनाव मैदान में मजबूत उम्मीदवार हैं।

'मिड डे' के मुताबिक मयंक गांधी ने राखी सावंत पर प्रहार करते हुए कहा कि कोई भी जागरूक वोटर राखी सावंत के लिए वोट नहीं करेगा। राष्ट्रीय आम पार्टी के एक सदस्य ने कहा, 'मयंक गांधी के इस बयान को महिलाओं के खिलाफ एक अपमानजनक भाषा के रूप में देखा जा रहा है। इसे शिकायत दर्ज करवाने के मूल आधार के रूप में देखा जा रहा है।

हालांकि, इस पूरे मुद्दे पर मयंक गांधी ने सख्त आपत्ति जताई है और कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। मेरे कहने का यह मतलब नहीं था। मैंने कहा था कि समझदार वोटर मेरे लिए वोट करेंगे, न की राखी सावंत और कमाल आर खान के लिए। यह पूरा मुद्दा बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राखी सावंत, मयंक गांधी, आम आदमी पार्टी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Rakhi Sawant, Mayank Gandhi, Aam Admi Party, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com