विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2014

मुलायम सिंह यादव पर शिक्षा मित्रों को धमकाने का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया नोटिस

मुलायम सिंह यादव पर शिक्षा मित्रों को धमकाने का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया नोटिस
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने आज समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव को बुलंदशहर में सरकारी ठेका शिक्षकों को लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए कथित रूप से धमकाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया।

आयोग ने कहा कि यादव ने पहली नजर में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने उन्हें रविवार शाम तक नोटिस का जवाब देने को कहा है।

तीन अप्रैल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कथित रूप से शिक्षा मित्रों (सरकारी प्राथमिक स्कूलों में ठेके पर काम करने वाले शिक्षकों) को धमकी दी कि वे सपा को वोट करें नहीं तो उन्हें स्थायी नहीं किया जाएगा।

आयोग के अनुसार यादव ने कहा, 'शिक्षा मित्रों को हमने स्थायी बना दिया है...आर्शीवाद दिया है । हां तो कर दिया है तो वोट दीजिये, नहीं वोट देंगे तो हम विड्रा का लेंगे।'

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार है। यहां शिक्षा मित्र सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में तदर्थ शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, जिन्हें मानदेय मिलता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुलायम सिंह, सपा, यूपी, समाजवादी पार्टी, शिक्षा मित्र, चुनाव आयोग, Mulayam Singh Yadav, SP, Samajwadi Party, Election Commission, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014