
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान भेजने वाले बयान पर बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए पाबंदी लगा दी है। अब गिरिराज सिंह बिहार और झारखंड में प्रचार नहीं कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने गिरिराज सिंह को नोटिस भी जारी किया है।
गिरिराज सिंह के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरिराज के इस बयान को उत्तेजक मानते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर देवघर जिले के मोहनपुर थाने ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
गिरिराज सिंह ने अपने इस बयान का बचाव भी किया है।
गिरिराज सिंह ने कहा था, जो लोग नरेंद्र मोदी को रोकना (पीएम बनने से) चाहते हैं, वे पाकिस्तान की ओर देख रहे हैं। आने वाले दिनों में उनके लिए भारत में कोई स्थान नहीं होगा, उनके लिए पाकिस्तान में ही जगह होगी।
गिरिराज सिंह ने यह बयान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की मौजूदगी में दिया। गिरिराज सिंह खुद बिहार की नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं