विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2014

चुनाव आयोग ने यूपी में अमित शाह और आजम खान की चुनावी रैलियों पर लगाया प्रतिबंध

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर सख्त रुख अपनाते हुए चुनाव आयोग ने आज इन दोनों नेताओं के उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक सभा करने, जुलूस निकालने या रोड शो करने पर प्रतिबंध लगा दिया और अधिकारियों को उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने को कहा है।

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भाजपा नेता अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ऐसी कोई कार्रवाई न करें, जिससे सार्वजनिक शांति और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो।

अपने मंत्री आजम खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने पर नरम रुख अपनाने और संवेदनशील मुद्दे को तत्परता से नहीं निपटने पर चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार की भूमिका को लेकर भी अलोचना की।

आयोग की आज यहां हुई शीर्ष बैठक में यह सख्त रुख अपनाने का निर्णय किया गया, ताकि चुनाव के दौरान माहौल और न न बिगड़ने पाए। इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत, चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा और एसएनए जैदी ने हिस्सा लिया।

चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक, ‘चुनाव आयोग ने संविधान के तहत निर्देश दिया है कि जरूरी प्राथमिकी तत्काल दर्ज की जानी चाहिए और अगर इन दोनों नेताओं के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं हुई है कार्यवाही शुरू हो’।

इसमें यह भी कहा गया है कि जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक सभा करने, जुलूस निकालने या रोड शो करने आदि की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए, जिसमें कि इन दो नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना हो।

चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को शनिवार शाम पांच बजे तक उसके आदेश का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव आयोग, अमित शाह, आजम खान, उत्तर प्रदेश, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Election Commision, Amit Shah, Azam Khan, Uttar Pradesh, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014