
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग भी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तरह केंद्र सरकार का गुलाम है।
विवादास्पद बयान देने के आरोप में निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव अमित शाह के साथ आजम पर उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है।
निर्वाचन आयोग की इस सख्त कार्रवाई को भेदभावपूर्ण बताते हुए आजम ने संवाददाताओं से कहा, 'अगर मेरा बयान आपत्तिजनक था तो केंद्र सरकार में मंत्री अजित सिंह ने भी इसी तरह का बयान दिया, फिर उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।'
आजम ने आगे कहा, 'इससे साफ है कि निर्वाचन आयोग सीबीआई की तरह केंद्र सरकार के अधीन है।' उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपनी निष्पक्षता साबित करे नहीं तो वह अदालत जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं