मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत्त ने आज यहां कहा कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की वैवाहिक स्थिति को लेकर की गई शिकायत की जांच की जा रही है।
गुजरात में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए आये संपत्त ने कहा, 'हमें शिकायत मिली हैं और हम इसकी जांच कर रहे हैं।' कांग्रेस ने मोदी की वैवाहिक स्थिति का मुद्दा तब उठाया था, जब दो हफ्ते पहले उन्होंने वडोदरा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। हलफनामे में मोदी ने पहली बार स्वीकार किया कि वह विवाहित हैं और उन्होंने अपनी पत्नी के नाम का भी उल्लेख किया था। मोदी ने इससे पहले के अपने सभी हलफनामों में संबंधित कालम को खाली छोड़ दिया था।
मोदी के पर्चा दाखिल करते ही कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंच गए और आरोप लगाया कि वह तथ्यों को छिपाते रहे हैं। सिब्बल ने दावा किया कि मोदी ने पूर्व में भरे अपने 11 नामांकन पत्रों में कभी यह नहीं बताया कि वह विवाहित हैं।
वडोदरा के कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री द्वारा दाखिल की गई दूसरी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मोदी ने अपनी पत्नी जसोदाबेन के बारे में अपर्याप्त जानकारी दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं