विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2014

गिरिराज की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

गिरिराज की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
फाइल फोटो
बोकारो (झारखंड):

बोकारो में एक स्थानीय अदालत ने भाजपा नेता गिरिराज सिंह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। सिंह दस दिन पहले दिये गए घृणास्पद बयान के सिलसिले में गैर-जमानती वारंट का सामना कर रहे हैं।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम श्रेणी) विपिन बिहारी ने नवादा सीट से लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की याचिका खारिज कर दी।

इससे पहले 23 अप्रैल को उप-मंडलीय न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित शेखर ने बिहार के पूर्व मंत्री के खिलाफ वारंट जारी किया था।

यह वारंट सिंह के खिलाफ 21 अप्रैल को दायर प्राथमिकी के सिलसिले में जारी की गई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 18 अप्रैल को हरला थाने के तहत रैली के दौरान कहा था कि जो लोग भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का विरोध करते हैं, उन्हें पाकिस्तान जाना चाहिए।

उनके खिलाफ एक और प्राथमिकी देवघर जिला थाने में इसी आरोप के तहत दर्ज की गई।

इससे पहले, 25 अप्रैल को गिरिराज को पटना जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार ने ऐसे ही आरोप पर दर्ज एफआईआर के सिलसिले में अग्रिम जमानत दे दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
यूपी में हिचकोले क्यों खा रहा है कांग्रेस-सपा गठबंधन, उपचुनाव नहीं लड़ेगी राहुल गांधी की पार्टी?
गिरिराज की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
बनेगी कांग्रेस सरकार..; भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा चुनाव रिजल्ट के रुझानों को किया खारिज
Next Article
बनेगी कांग्रेस सरकार..; भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा चुनाव रिजल्ट के रुझानों को किया खारिज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com