
देश में लोकसभा चुनाव के सात चरण पूरे हो जाने के बाद कांग्रेस ने मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की चाल चली है। कांग्रेस ने एक पूरक घोषणापत्र जारी कर वादा किया है कि अगर वह फिर सत्ता में आई, तो पिछड़े मुसलमानों को ओबीसी कोटे से आरक्षण देने का रास्ता निकालेगी। इसके अलावा पार्टी ने सभी दलित अल्पसंख्यकों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने का वादा किया है।
अब जबकि, सिर्फ 196 सीटों पर चुनाव बाकी है, कांग्रेस को अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए पूरक घोषणापत्र का ख्याल आया है। कांग्रेस ने पूरक घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण वाले हिस्से में कहा है कि वह पिछड़े मुसलमानों को ओबीसी कोटे के तहत 4.5 फीसदी आरक्षण देने की दिशा में काम करेगी।
कांग्रेस ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि मनमोहन सरकार ने 4.5 फीसदी सब−कोटे की घोषणा की थी, लेकिन कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा सभी दलित अल्पसंख्यकों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने से दलित मुस्लिम और ईसाई भी इसमें शामिल हो जाएंगे। बीजेपी शुरू से ही इस प्रस्ताव का विरोध करती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं