
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले एक साल के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण के 15-सूत्रीय कार्यक्रम पर एक भी रुपया नहीं खर्च किया।
मोदी ने मुस्लिम बहुल अलीगढ़ तथा बिजनौर में आयोजित रैलियों में कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। मोदी ने अलीगढ़ से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार सतीश गौतम के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि सोनिया ने हाल में अपने एक भाषण में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 15-सूत्रीय कार्यक्रम बनाने की बात कही थी, लेकिन यह जनता को दिए गए धोखे का जीता-जागता उदाहरण है।
उन्होंने कहा, 15-सूत्रीय कार्यक्रम के तहत देश भर में मुस्लिम बहुल 90 जिले चुने गए थे और विकास के लिए विशेष योजना बनाई गई थी। उनमें 15 जिले उत्तर प्रदेश के भी थे। एक सांसद ने संसद में सवाल किया कि 15-सूत्री कार्यक्रमों से उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यकों को क्या लाभ मिला, सोनिया जी की सरकार ने जवाब दिया कि पिछले एक साल में एक रुपया भी खर्च नहीं किया गया। ये लोग धोखा कर रहे हैं। आपकी भलाई के लिए इनके पास कोई काम नहीं है। मोदी ने कहा, यह वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने खेल खेला है। ये लोग धर्मनिरपेक्षता के नाम पर बातें करते हैं।
मोदी ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ये दल केंद्र में सत्ता हथियाने के लिए उत्तर प्रदेश में नूरा कुश्ती करते हुए साथ आ गए हैं। मोदी ने बिजनौर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के दो सिपाही हैं। कांग्रेस, सपा और बसपा के ये लोग डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की तरह लड़ाई कर रहे हैं जैसा कि आप टीवी पर देखते हैं। ये लोग लखनऊ में नूरा कुश्ती कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली में सत्ता हथियाने में साथ आ गए हैं।
मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले ही लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है और यहां तक कि इस चुनाव में सीबीआई भी यूपीए सरकार को नहीं बचा सकती है। मोदी ने लोगों से आगामी चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत देने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों को कम से 300 सीटों पर जीत सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर शिक्षक कमजोर होगा, तो उसके बच्चे स्कूल जाना पसंद नहीं करेंगे, इसलिए आप यह सुनिश्चित करें कि देश में मजबूत सरकार बने, कमजोर नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं