विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2014

कांग्रेस नेता सी पी जोशी ने कहा, बृहस्पतिवार तक टेलीविजन बंद रखें

कांग्रेस नेता सी पी जोशी ने कहा, बृहस्पतिवार तक टेलीविजन बंद रखें
फाइल फोटो
करौली (राजस्थान):

भारतीय जनता पार्टी के विज्ञापनों से सर्तक होकर कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी ने मतदाताओं से कहा कि वे आगामी 24 अप्रैल तक अपने टेलीविजन बंद रखें।

जोशी ने आज करौली-धौलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी के सर्मथन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'बीजेपी की कोई लहर नहीं है और यह अच्छा होगा कि आने वाले तीन दिनों तक आप सभी अपने टेलीविजन को बंद रखें और कांग्रेस को वोट दें'। इस आमसभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संबोधित किया था।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोशी द्वारा दिए गए टेलीविजन कमेंट का जिक्र करते हुए कहा कि 'बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के झूठ को समझने की जरूरत है'। उन्होंने कहा कि मोदी कहते है कि अगर केंद्र में उनकी सरकार बनी तो वे देश को स्वर्ग बना देंगे और महंगाई को नीचे लेकर आजाएंगे, उनके इस झूठ को समझने की जरूरत है।

राजस्थान के 25 लोकसभा क्षेत्रों में से करौली-धौलपुर उन पांच लोकसभा क्षेत्रों में से एक है जहां आगामी 24 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सी पी जोशी, कांग्रेस, कांग्रेस महासचिव सी पी जोशी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, C P Joshi, Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014