विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2014

राहुल गांधी के पोस्टरों पर कालिख पोतने वालों पर 11,000 रुपये का इनाम देने की कांग्रेस की घोषणा

इंदौर:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चुनावी पोस्टरों पर कालिख पोतने के मामले में कथित रूप से भाजपा के अज्ञात कार्यकर्ताओं पर संदेह जताने के साथ कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा की कि इस हरकत को अंजाम देने वाले तत्वों के बारे में सुराग देने वाले व्यक्ति को 11,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

शहर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश गर्ग ने कहा, 'जो व्यक्ति हमें कांग्रेस उपाध्यक्ष के पोस्टर पर कालिख पोतने वालों के बारे में पक्का सुराग देगा, उसे हम 11,000 रुपये का नकद इनाम देंगे।' गर्ग ने कहा कि अगर पुलिस कर्मी राहुल के पोस्टरों पर कालिख पोतने वालों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार करते हैं, तो उन्हें भी कांग्रेस की ओर से 11,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि अज्ञात तत्वों ने इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में एक बस स्टॉप पर लगे कांग्रेस के चुनावी पोस्टरों में राहुल के चेहरे पर कालिख पोत दी। इसके साथ ही, कांग्रेस के चुनाव चिह्न हाथ के पंजे के बारे में अपशब्द लिख दिए।

जब स्थानीय कांग्रेस नेताओं को इस घटना की खबर मिली, तो उन्होंने बस स्टॉप पर जमा होकर इस हरकत के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया।

इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने क्षेत्रीय थाने में लिखित शिकायत करके पुलिस से मांग की कि वह राहुल के चुनावी पोस्टरों पर कालिख पोतने वाले तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। इस शिकायत में कांग्रेस नेताओं ने संदेह जताया कि कथित रूप से भाजपा के अज्ञात कार्यकर्ताओं ने राहुल के पोस्टरों पर कालिख पोती, ताकि चुनावी बेला में माहौल खराब किया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी का पोस्टर, पोस्टर पर कालिख, इंदौर में राहुल गांधी का पोस्टर, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Poster Of Rahul Gandhi, Poster Inking, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com