विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2014

बदलाव के लिए वोट दें, मोदी को वोट दें : लालकृष्ण आडवाणी ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ

बदलाव के लिए वोट दें, मोदी को वोट दें : लालकृष्ण आडवाणी ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ
अहमदनगर:

रिश्तों में तनाव की खबरों के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगे।

शेगांव से मौजूदा भाजपा सांसद दिनेश गांधी के समर्थन में अपनी पहली चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा, 'मोदी को वोट दें, बदलाव के लिए वोट दें।' उन्होंने कहा, 'देश को जरूरत है और उम्मीद है काम करने की, न कि केवल नारों की। इसलिए बदलाव के लिए वोट दें, मोदी को वोट दें।'

मीडिया में ऐसी अटकलें लगती रही हैं कि दोनों नेताओं के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। हाल ही में आडवाणी द्वारा भोपाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जताए जाने के बाद पार्टी नेतृत्व को मान-मनौवल के लिए बीच में आना पड़ा था। लेकिन, आडवाणी पर गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र को ही चुनने का दबाव डाला गया।

आडवाणी गांधीनगर सीट का प्रतिनिधित्व 1991 से कर रहे हैं, लेकिन भोपाल से चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा को इसी रूप में देखा जा रहा था कि उनके और मोदी के बीच तनाव बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए आडवाणी ने कहा कि उन्होंने नर्मदा परियोजना के जरिये गुजरात की तस्वीर बदल दी। आडवाणी ने मनमोहन सिंह को देश का अब तक का सर्वाधिक कमजोर प्रधानमंत्री भी करार दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी, अहमदनगर में चुनावी सभा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lal Krishna Advani, Narendra Modi, Election Rally In Ahmadnagar, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com