विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2014

केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद यूपी सरकार गिर जाएगी : उमा भारती

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती अपने बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके निशाने पर हैं यूपी की अखिलेश सरकार। उमा भारती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र में मोदी की सरकार बनने के बाद यूपी की सरकार गिर जाएगी।

उमा भारती ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक अपनी सरकार से काफी नाराज़ चल रहे हैं और लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी छोड़ देंगे और इसके लिए कई विधायक उनकी संपर्क में हैं। इसके पहले अमित शाह ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया था।

उमा भारती का ये बयान इसलिए भी खास हो जाता है कि कह ही उन्होंने कहा था कि अगर केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनी तो सोनिया गांधी की दमाद रॉबर्ट वाड्रा को जेल जाना होगा।

दरअसल इस वक्त यूपी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज है। मुलायम जहां मोदी के रथ को यूपी में रोकने की बात कह रहे हैं, वहीं बीजेपी राज्य में पचास से अधिक सीटों की उम्मीद कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमा भारती, अखिलेश यादव सरकार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), नरेंद्र मोदी सरकार, Uma Bharati, Akhilesh Yadav Government, Bhartiya Janata Party, Narendra Modi Government, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014