बीजेपी ने अपने प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के बुधवार को वडोदरा लोकसभा सीट से नामांकन दायर करने से पूर्व आज शहर में उनके चित्रों वाले लगभग 1000 पोस्टर और बैनर ढंक दिए हैं।
बीजेपी के एक पदाधिकारी ने बताया, 'मोदी के चित्रों और पार्टी के संदेशों वाले पोस्टर ढंक दिए गए हैं। मोदी के नामांकन दायर करने के बाद भी अगर वे प्रदर्शित रहते तो उनका खर्च भी उनके (मोदी के) चुनाव खर्च में जोड़ दिया जाएगा।' चुनाव आयोग ने एक उम्मीदवार के चुनाव प्रचार पर खर्च की अधिकतम सीमा 70 लाख रिपीट लाख रुपए तय की है।
बीजेपी ने 15 दिन पूर्व ही शहर के प्रमुख स्थल बुक करवा लिए थे और वहां मोदी के चित्रों वाले पोस्टर चिपका दिए थे। लेकिन कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने वडोदरा में मोदी के खिलाफ उम्मीदवार बनाए जाने के बाद ये पोस्टर हटा लेने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि स्थानीय निकाय ने सभी प्रमुख स्थल भाजपा को आवंटित कर पक्षपात किया है और इन सभी स्थलों पर प्रमुखता से मोदी के पोस्टर प्रदर्शित किए गए हैं।
चुनाव आयोग ने बुधवार जिला चुनाव अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह कांग्रेस को पोस्टर बैनर के प्रदर्शन के लिये 1000 स्थल आवंटित करे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं