विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2014

आम चुनाव के बाद राजस्थान में राबर्ट वाड्रा के सौदों की होगी जांच : बीजेपी

आम चुनाव के बाद राजस्थान में राबर्ट वाड्रा के सौदों की होगी जांच : बीजेपी
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

बीजेपी ने आज कहा कि राजस्थान सरकार आम चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े व्यापारिक सौदों की जांच करेगी।

पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा, 'यह बदले की कार्रवाई का मामला नहीं, बल्कि राजस्थान में हमारी सरकार का चुनावी वादा है।' उन्होंने कहा, 'आचार संहिता खत्म होने के बाद, राज्य सरकार पूर्व की अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच की जाएगी।'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका के पति वाड्रा पर बीजेपी आरोप लगाती रही है कि उन्होंने हरियाणा और राजस्थान जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में गलत ढंग से किए गए जमीन सौदों के जरिये काफी धन अर्जित किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, राबर्ट वाड्रा, राजस्थान, बीजेपी प्रवक्त निर्मला सीतारमण, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, BJP, Robert Vadra, Rajasthan, Nirmala Sitaraman, Congress, Lok Sabha Election 2014, General Elections 2014