विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2014

बिस्मिल्ला खान के परिजनों ने नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनने से इनकार किया

फाइल फोटो

वाराणसी:

मशहूर शहनाई वादक बिस्मिल्ला ख़ान के परिवार के लोगों ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनने से इनकार कर दिया है। मोदी 24 अप्रैल को वाराणसी से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाले हैं। इसके लिए स्थानीय और बनारस का प्रतीक माने जाने वाले लोगों को प्रस्तावक बनाने की तैयारी चल रही है।

इसी कड़ी में बीजेपी नेताओं ने बिस्मिल्लाह ख़ान के परिवार वालों से संपर्क किया था। बिस्मिल्ला ख़ान के बेटे जामिन हुसैन बिस्मिल्लाह का कहना है कि वो कलाकार हैं और किसी दल से जुड़े नहीं हैं। बीजेपी वाले किसी संगीत के कार्यक्रम में बुलाएंगे तो कलाकार के तौर पर जाएंगे, लेकिन चुनाव से कोई−लेना देना नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शहनाई वादक, बिस्मिल्ला खान, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Bismillah Khan, Narendra Modi, Proposer Of Narendra Modi, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, Varanasi Loksabha Seat, वाराणसी लोकसभा सीट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com