विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2014

बप्पी लाहिरी के पास है कितना सोना?

बप्पी लाहिरी के पास है कितना सोना?
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ बप्पी लाहिरी (फाइल चित्र)
कोलकाता:

सोने के प्रति अपने प्रेम के लिए जाने जाने वाले और हमेशा सोने की मोटी-मोटी चेनें पहने देखे जाने वाले मशहूर बॉलीवुड संगीतकार बप्पी लाहिरी की पत्नी के पास उनसे ज्यादा सोने के आभूषण हैं। बप्पी दा के पास करीब 12 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है और वह बीएमडब्ल्यू एवं ऑडी समेत पांच कारों के मालिक हैं।

बप्पी लाहिरी ने चुनाव आयोग के समक्ष दायर अपने शपथ पत्र में कहा कि उनके पास 17,67,451 रुपये की कीमत का 754 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी चित्राणी के पास 20,74,830 रुपये की कीमत के 967 ग्राम सोने के आभूषण हैं।

बॉलीवुड के 'डिस्को किंग' के नाम से मशहूर संगीतकार, बीजेपी के टिकट पर श्रीरामपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पास 2,20,000 रुपये की कीमत के 4.62 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं चांदी की ईंटें हैं। उनकी पत्नी के पास 3,59,600 रुपये की कीमत की 8.9 किलोग्राम चांदी और 4,27,353 रुपये की अनुमानित कीमत के 3.3 कैरेट के हीरे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बप्पी लाहिरी, बप्पी लाहिरी की संपत्ति, भाजपा, चुनाव आयोग, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Bappi Lahiri, BJP, Bappi Lahiri Assets, Election Commission, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014