विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2014

केजरीवाल पहुंचे वाराणसी, पोस्टरों के जरिये छिड़ी जंग

वाराणसी:

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल एक महीने लंबे प्रचार अभियान के लिए इस पवित्र शहर में पहुंच गए हैं। आते ही उनका स्वागत ऐसे पोस्टरों से हुआ जिसमें उन पर ‘भगोड़ा’ होने का आरोप लगाया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में 49 दिनों के कार्यकाल के बाद इस्तीफा देने के कारण शायद इस तरह के आरोप लगाए गए हैं।

वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का सामना करने वाले केजरीवाल आज सुबह ट्रेन से यहां पहुंचे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए कैंट रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

आप समर्थकों ने फूल, मालाओं से केजरीवाल का स्वागत किया वहीं रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द इस तरह के पोस्टर लगे हुए थे, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को ‘भगोड़ा’ करार दिया गया था।

आप समर्थकों ने इस तरह के कई पोस्टरों को हटा दिया। कड़ी पुलिस सुरक्षा के कारण वहां पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर कई बार हमले हुए। पिछली बार जब वह वाराणसी आए थे तो उन पर और आप पार्टी के अन्य नेताओं पर काली स्याही फेंकी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, वाराणसी पहुंचे केजरीवाल, AAP, Arvind Kejriwal, Kejriwal In Varanasi, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014