गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर का कहना है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी सादगी का विज्ञापन करते हैं और सादगी जब विज्ञापन से होती है, तब वह मार्केटिंग रणनीति होती है।
बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के सम्मेलन में पर्रिकर ने कहा, मैं 24 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का सबसे युवा संघ चालक बना। संघ का व्यक्ति होने के कारण मेरी सादगी मेरे स्वभाव का हिस्सा बन गई।
उन्होंने कहा कि जिस तरह बाजार में नए और अनजान व्यापारी का चेक नहीं चलता, उसी तरह से केजरीवाल राजनीति में नए हैं, इसलिए जनता को पहले तीन-चार साल उनको परखना चाहिए। पर्रिकर ने कहा, अभी तो खुद केजरीवाल को ही नहीं पता होगा कि उनके साथ कौन, और कैसे लोग क्यों जुड़े हैं।
पर्रिकर ने कहा कि केजरीवाल ने 49 दिन तक दिल्ली के लोगों का 'मनोरंजन' किया, अब वाराणसी के लोगों का 'मनोरंजन' करने वहां गए हैं। गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक छेद वाली टंकी है और कांग्रेस के मंत्री इस टंकी के छेद हैं। जनता के टैक्स रूपी पानी को ये मंत्री भ्रष्टाचार कर निकाल लेते हैं। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस संसद में दो अंकों पर सिमट जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं