विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2014

अनुच्छेद 370 बीजेपी का एजेंडा, एनडीए का नहीं : नितिन गडकरी

अनुच्छेद 370 बीजेपी का एजेंडा, एनडीए का नहीं : नितिन गडकरी
नितिन गडकरी की फाइल तस्वीर
पटना:

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाए जाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया कि यह उनकी पार्टी का पुराना एजेंडा है जो कि चुनावी घोषणा पत्र का भी हिस्सा बना है, पर यह एनडीए का एजेंडा नहीं है।

पटना में संवादाताओं को संबोधित करते हुए गडकरी ने अनुच्छेद 370 के बारे में कहा कि यह हमारा एजेंडा है और केंद्र में पूर्ण बहुमत पाने की स्थिति में बीजेपी इसको लेकर निर्णय लेगी। बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य गडकरी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह पूर्व की तरह यह एनडीए का नहीं, बल्कि बीजेपी का एजेंडा है।

अनुच्छेद 370 को शामिल किया जाना जो कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है, अयोध्या में राम मंदिर और यूनिफार्म सिविल कोड जैसे मुद्दों को बीजेपी द्वारा इस लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने पर विरोध दलों द्वारा आलोचना की जा रही है।

बीजेपी द्वारा इन विवादित मुद्दों को फिर से उठाए जाने पर इसकी जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी द्वारा आलोचना किए जाने के बारे में गडकरी ने इन तीनों दलों पर 'मल्टी कम्युनल' दल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस, लालू प्रसाद और नीतीश कुमार सांप्रदायिकता और जातिवाद की लगातार बात कर समाज में जहर घोल रहे हैं। उन्होंने 'मल्टी कम्युनल' के अर्थ को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका मतलब सांप्रदायिकता की चरम स्थिति यानि सौ प्रतिशत सांप्रदायिक होना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नितिन गडकरी, अनुच्छेद 370, कश्मीर मुद्दा, भाजपा, एनडीए, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Nitin Gadkari, Article 370, Kashmir Issue, BJP, NDA, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014