विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2014

आप के एक और उम्मीदवार ने लोकसभा टिकट लौटाया

जालंधर:

चंडीगढ़ से सविता भट्टी द्वारा आम आदमी पार्टी का टिकट वापस किए जाने के बाद अब जालंधर से पार्टी उम्मीदवार राजेश पदम ने पार्टी का टिकट वापस कर दिया है। हालांकि आम आदमी पार्टी का दावा है कि उनसे टिकट वापस ले लिया गया है।

जालंधर से अकाली दल और कांग्रेस के उम्मीदवारों का नाम घोषित किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने जाति कार्ड खेलते हुए वाल्मीकि समुदाय के कांग्रेस नेता राजेश पदम को जालंधर से अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, टिकट मिल जाने के बावजूद पदम ने कांग्रेस की सदस्यता नहीं छोडी थी ।

टिकट वापसी के बारे में पदम ने बताया, 'आज देर शाम मैने चुनाव नहीं लड़ने की अपनी इच्छा से पार्टी को अवगत करा दिया है। कुछ पारिवारिक और घरेलू कारणों से मैने पार्टी का टिकट वापस करने का फैसला किया है।'

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता कमलदीप सिंह का दावा है कि पदम के नाम की घोषणा होने के बाद से ही पार्टी में इसका विरोध चल रहा था। एक कार्यकर्ता ने यह भी आरोप लगाया था कि पदम के खिलाफ आपराधिक मामला लंबित है। इन सब कारणों से उनसे टिकट वापस ले लिया गया है।

पदम ने इस बारे में कहा कि उन्हें इन बातों की जानकारी नहीं है और उन्होंने अपनी नीजि परेशानियों और कारणों से यह फैसला किया है। यह फैसला उनका अपना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, राजेश पदम, जालंधर से आप के उम्मीदवार राजेश पदम, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Aam Aadmi Party, Rajesh Padam, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014