भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मेधा पाटकर और दो 'महायुति' उम्मीदवारों के 'नैतिक एवं सामाजिक चरित्र' एवं उनकी पार्टियों की 'विश्वसनीयता' के लिए उनका समर्थन करने की घोषणा की।
अन्ना हजारे ने साथ ही मतदाताओं से सांप्रदायिक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले उम्मीदवारों को हराने की भी अपील की। मेधा पाटकर के अलावा हजारे ने स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) के नेता राजू शेट्टी और सदाभाउ खोट को भी समर्थन दिया। एसएसएस बीजेपी नीत 'महायुति' (बड़ा गठबंधन) का हिस्सा है।
मेधा मुंबई उत्तर-पूर्व सीट से, जबकि शेट्टी और खोट क्रमश: पश्चिम महाराष्ट्र के हटकानांगाले और माधा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। अन्ना हजारे ने अपने गांव रालेगन सिद्धि में पीटीआई से कहा, ये उन कुछ उम्मीदवारों में से हैं, जो मजबूत साख वाली पार्टियों की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के आदिवासियों के अधिकारों और झुग्गी- बस्ती में रहने वाले लोगों के उत्थान के लिए काम करने के लिए मेधा की प्रशंसा की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं