अमित शाह
झारखंड और जम्मू-कश्मीर के नतीजों से उत्साहित बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि 2014 बीजेपी के लिए अप्रत्याशित कामयाबी का साल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने अब तक हर चुनाव में कामयाबी का शिखर हासिल किया। उन्हीं के नेतृत्व में हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनी और अब उन्हीं के नेतृत्व में हमने झारखंड और जम्मू-कश्मीर में भी शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने यह भी कहा कि इन चारों राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, जिससे यह सिद्ध होता है कि बीजेपी का कांग्रेस मुक्त भारत का अभियान तेजी से सफलता की ओर बढ़ रहा है।
शाह ने झारखंड में मिली सफलता पर कहा कि यहां पहली बार जनता ने पूर्ण जनादेश दिया है। हम यहां अच्छी सरकार देने का वादा करते हैं। झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी के बड़े-बड़े नेता चुनाव हारे हैं। मोदी सरकार के छह महीने के कामकाज का नतीजा दिख रहा है।
अमित शाह ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर की राजनीति में भी उभरकर सामने आए हैं। यहां हम 11 से 25 सीटों पर पहुंचे। हमारी इस जीत के हकदार बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। जो लोग विकास का एजेंडा बदलना चाहते हैं, ये नतीजे उनके लिए सबक हैं।
जम्मू-कश्मीर मामले पर शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए हमारे सारे विकल्प खुले हैं। पार्टी विचार करेगी। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। हम जरूर चाहेंगे कि जम्मू-कश्मीर में लोकप्रिय सरकार बने। मंगलवार को संसदीय बोर्ड की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
वहीं बिहार के चुनावों को लेकर शाह ने कहा कि मुझे भरोसा है कि बिहार में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं