आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल आजकल दिल्ली में रोड शो और जसनसभा में लगे हुए हैं। दिल्ली एक मात्र ऐसी जगह है, जहां आम आदमी पार्टी ने खुद को साबित किया। 10 अप्रैल को दिल्ली में वोट डालने के बाद केजरीवाल पंजाब में प्रचार के लिए निकल जाएंगे और 13 अप्रैल तक पंजाब में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
इसके बाद 14 अप्रैल से पार्टी का प्लान 'A' और प्लान 'B ' शुरू होगा। 'A' का मतलब अमेठी और 'B' का मतलब बनारस। 14 अप्रैल से अरविंद केजरीवाल बनारस में रहेंगे और प्रचार में जुट जाएंगे। अभी तक यह सवाल उठ रहे थे कि आखिर केजरीवाल राहुल गांधी के खिलाफ अपने उम्मीदवार कुमार विश्वास का प्रचार करने अमेठी क्यों नहीं जा रहे, लेकिन अब फैसला लिया गया है कि केजरीवाल बनारस में कैंप के दौरान ही पांच दिन तक अमेठी में प्रचार करेंगे। पांच दिन हैं और अमेठी लोकसभा में विधानसभा क्षेत्र भी पांच हैं। इसका मतलब है केजरीवाल हर विधानसभा क्षेत्र में एक दिन प्रचार करेंगे।
वैसे, इस समय सबसे अहम और बड़ा मुकाबला बनारस का है, जिसके लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है। केजरीवाल 22 दिन बनारस में प्रचार करेंगे। वाराणसी लोकसभा के अंतर्गत आने वाली पांच सीटों में हर विधानसभा सीट पर करीब चार दिन तक घर-घर जाकर प्रचार करने का लक्ष्य आम आदमी पार्टी ने बनाया है।
यही नहीं दिल्ली और आसपास के इलाकों में 10 अप्रैल को वोट पड़ने के साथ ही यहां पार्टी के बड़े नेता जो या तो चुनाव लड़ रहे हैं, या लड़वा रहे हैं या प्रचार में जुटे हैं, बनारस रवाना हो जाएंगे।
पार्टी बनारस की हर विधान सभा सीट पर दो बड़े नेताओं कि तैनाती करेगी और साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को भी उनके क्षेत्र में वोट पड़ते ही बनारस पहुंचने के लिए कहा जा रहा है। यहां ध्यान रखने वाली बात है कि बनारस में सबसे आखिर में वोट पड़ेंगे यानी 12 मई को इसलिए बनारस कि लड़ाई के लिए असल में पूरी पार्टी ही दिल्ली से बनारस शिफ्ट करने जा रही है। वैसे भी अगर बनारस में नरेंद्र मोदी को टक्कर देनी है तो एड़ी चोटी का जोर तो लगाना ही होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं