
असम में पांच लोकसभा क्षेत्रों में 35 प्रतिशत मतदाताओं ने आज दोपहर तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उधर, कालियाबोर निर्वाचन क्षेत्र में पहले मतदान करने के लिए सीआरपीएफ के जवानों से चार लोग भिड़ गए।
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के तहत त्रिपुरा में सोमवार अपराह्न दो बजे तक राज्य के 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की दो में से एक संसदीय सीट त्रिपुरा (पश्चिम) के लिए मतदान हो रहा है। अब तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
असम के चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि राज्य में पहले चरण के चुनावों के दौरान तेजपुर में 27 प्रतिशत, जोरहट में 45 प्रतिशत, लखीमपुर में 32 प्रतिशत, डिब्रूगढ़ में 38 प्रतिशत और कोलियाबोर में 30 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदाता बड़ी संख्या में मतदान के लिए आए। सुबह 7 बजे मतदान की शुरुआत से पहले ही 8,588 मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं। ये कतारें उन ग्रामीण इलाकों में खास तौर पर थीं, जहां व्यापक चुनाव प्रचार किया गया था।
इन चुनावों के लिए 18 से 19 साल के कुल साढ़े छह लाख नए मतदाताओं ने अपना पंजीकरण कराया। ये नए मतदाता पूरे उत्साह के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कतारों में लगे दिखे।
सुबह-सुबह मतदान करने वालों में महिलाएं थीं, जिनका कहना था कि वे अपने घर का काम शुरू करने से पहले वोट डाल लेना चाहती हैं।
सूत्रों ने कहा कि रिपोर्टों के अनुसार, डिब्रूगढ़, कालियाबोर, तेजपुर और लखीमपुर निर्वाचन क्षेत्रों में 33 ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) खराब हो गईं। इनमें से 29 मशीनों को बदला गया और बाकी को ठीक किया गया। इस तरह मतदान बिना किसी बाधा के चलता रहा। पुलिस ने कहा कि एक महिला समेत चार लोग कालियोबोर चुनावी क्षेत्र के सारूपथर सिलोनीजन इलाके में पहले मतदान करने के लिए सीआरपीएफ के जवानों से भिड़ गए। इस वजह से इन लोगों को चोटें आईं।
मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और उनकी पत्नी डॉली गोगोई और उनके बेटे एवं कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई ने जोरहट में मतदान किया। मतदान के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस दस से भी ज्यादा सीटें जीतेगी।
उन्होंने कहा, असम में मोदी का कोई जादू नहीं है। यहां तरुण गोगोई का जादू है। पहले मैंने कहा था कि हम दस सीटें जीतेंगे, लेकिन अब मुझे यकीन है कि हम उससे भी ज्यादा सीटें जीतेंगे। कांग्रेसी शासन वाले इस राज्य में पहले चरण के मतदान में शामिल पांच सीटों पर कांग्रेस, भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, एआईयूडीएफ, अगप, आप, एसयूसीआई, माकपा, एआईएफबी और सपा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के बागी नेता और निर्दलीय उम्मीदवार मोनी कुमार सुब्बा भी चुनावी दौड़ में हैं।
चुनावों के अगले चरण के तहत 12 अप्रैल को तीन लोकसभा सीटों करीमगंज (एससी), सिल्चर और ऑटानोमस डिस्ट्रिक्ट (एसटी) के लिए मतदान होगा।
2014 लोकसभा चुनाव : प्रमुख तथ्य
- कुल मतदाता संख्या : 81.4 करोड़ (81,45,91,184)
- पुरुष मतदाता : 42.6 करोड़ (42,66,15,513)
- महिला मतदाता : 38.7 करोड़ (38,79,11,330)
- अन्य मतदाता : 28,341
- पहली बार मतदान करने वाले मतदाता : 2.3 करोड़ (2,31,61,296)
- मतदान केंद्रों की संख्या : 9,30,000
- 80 लाख नागरिकों और 30 लाख सुरक्षा कर्मियों की तैनाती
- नोटा (उपर्युक्त में से कोई नहीं) विकल्प का पहली बार संसदीय चुनाव में प्रयोग
- भारत नोटा का उपयोग करने वाला 12वां देश
- एक मतदाता सिर्फ एक स्थान पर पंजीकृत हो सकता है।
- एक व्यक्ति असम स्वायत्त जिला, लक्षद्वीप और सिक्किम को छोड़कर देश में और कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं