विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2024

चेन्नई में 15 साल की आया की पीट-पीटकर हत्या, दंपति सहित 6 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि, आया को लगभग तीन महीने तक प्रताड़ित किया गया और 31 अक्तूबर को प्रताड़ना के बाद उसने दम तोड़ दिया

चेन्नई में 15 साल की आया की पीट-पीटकर हत्या, दंपति सहित 6 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
चेन्नई:

तमिलनाडु के चेन्नई में बच्चों की देखभाल का काम करने वाली (आया) 15 साल की किशोरी को प्रताड़ित किया गया और फिर उसे पीट-पीट कर मार डाला गया. इस मामले में उसे काम पर रखने वाले दंपति समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम भी लगाया है, लेकिन इससे संबंधित जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है.

पुलिस ने बताया कि तंजावुर की रहने वाली लड़की के शरीर पर चोट के निशान पाए गए. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच करने पर यह बात पता चली कि आया को लगभग तीन महीने तक इसी तरह प्रताड़ित किया गया और 31 अक्टूबर, 2024 को प्रताड़ना के बाद उसने दम तोड़ दिया.

चेन्नई पुलिस की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि दंपति निवेदा उर्फ ​​नाजिया (30) और उसके पति मोहम्मद निशाद (36) को गिरफ्तार कर लिया गया है. निशाद की बहन सीमा बेगम (39), दंपत्ति के मित्र लोकेश (26), उसकी पत्नी जयशक्ति (24) और 40 वर्षीय घरेलू सहायक माहेश्वरी को भी गिरफ्तार किया गया है.

प्रासंगिक कानूनों के तहत लगाए गए आरोपों में पोक्सो अधिनियम और हत्या के अपराध शामिल हैं. पंद्रह वर्षीय किशोरी दिसंबर 2023 से निशाद के घर में एक आया के तौर पर कार्यरत थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com