How To Faster Mixer Jar Speed: किचन में हर रोज इस्तेमाल होने वाली मिक्सी कभी-कभी अपनी स्पीड और आवाज से तंग कर देती है. जार की ब्लेड जाम हो जाए या कप्लर घूमना बंद कर दे तो काम रुक जाता है, लेकिन अब इंटरनेट पर एक ऐसा हैक वायरल हो रहा है, जो इस परेशानी को चुटकियों में खत्म करने का दावा करता है. एक महिला ने अपने मिक्सर जार की ब्लेड को क्लीन और स्पीड बढ़ाने का तरीका शेयर किया और देखते ही देखते ये वीडियो मिलियन व्यूज बटोरने लगा.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे अमीर देश, जहां जमीन के नीचे भी लगा है AC, झुलसा देने वाली गर्मी में भी गलियां रहती हैं कूल-कूल
कैसे काम करता है यह हैक? (Mixer jar cleaning hack)
वीडियो में महिला पहले मिक्सी की ब्लेड को हाथ से घुमाने की कोशिश करती है, जो मुश्किल से घूमती है, फिर वह एक तरफ सरसों का तेल (mustard oil) और दूसरी तरफ वैसलीन (moisturizer jelly) लगाती है. इसके बाद वह जार को हल्का-सा गर्म (heat) करती है. कुछ सेकंड में ही जादू हो जाता है...ब्लेड फटाफट घूमने लगती है, जैसे नई मिक्सर हो. यह हैक देखने में जितना अजीब लगता है, उतना ही लोगों को चौंका भी रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल जुगाड़? (oil and vaseline trick)
यह Reel Instagram पर @hello_oddly नाम के यूजर ने शेयर की है. वीडियो को अब तक 75 लाख से ज्यादा व्यूज, 28 हजार लाइक्स और 40 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं. लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपकी मम्मी का शुक्रिया.' दूसरे बोले, 'गर्म पानी डालकर भी ब्लेड फ्री हो जाती है.' तीसरे ने कहा, 'थोड़ा रिपेयरिंग भी सीख लो, सब औजार घर में रखो.' कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इसे 'घरेलू जुगाड़ का चमत्कार' बताया.
ये भी पढ़ें:- देसी जुगाड़ लगाकर बंदे ने ईंट से बना डाला सस्ता रूम हीटर, देख लोग बोले- मिल गया सर्दियों का टिकाऊ इलाज
असली तरीका क्या अपनाएं? (Mixer Ke Jar Ko Clean Karne Ka Hack Viral)
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मिक्सी की ब्लेड को लंबे समय तक स्मूथ चलाने के लिए हर हफ्ते हल्का गर्म पानी, नींबू या बेकिंग सोडा से साफ करना बेहतर है. तेल और वैसलीन जैसे उपाय अस्थायी हैं, लेकिन कभी-कभार जाम ब्लेड को फ्री करने में काम आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- भारत का वो इकलौता स्टेशन जहां चारों दिशाओं से गुजरती हैं ट्रेनें, वो भी बिना टकराए
ये भी पढ़ें:- कुरुक्षेत्र में महाभारत कितना भीषण था? AI से लड़का पहुंच गया 5000 साल पीछे, हैरान करने देगा मंजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं