- कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को सीने में संक्रमण और अस्थमा बढ़ने पर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
- सोनिया गांधी को पांच जनवरी की शाम अस्पताल में भर्ती किया गया था और एक सप्ताह तक उनका इलाज चला.
- अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि सोनिया गांधी का इलाज सफल रहा और उनकी स्थिति में सुधार हुआ.
Sonia Gandhi Health Update: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अब ठीक हो चुकी है. करीब एक सप्ताह तक दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चले इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. सीने में संक्रमण के कारण और अस्थमा की समस्या बढ़ने पर सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती किया गया था. रविवार को एक हफ्ते बाद सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिली है. सोनिया गांधी को 5 जनवरी की शाम को सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज डॉ. अरूप बसु सीनियर चेस्ट मेडिसिन विशेषज्ञ की देखरेख में किया गया. अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप के अनुसार, उन्होंने इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दी है. उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है.
डॉक्टरों ने अब घर पर रहकर इलाज जारी रखने की दी सलाह
बताया गया कि रविवार शाम करीब 5 बजे सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. डॉक्टरों ने उन्हें घर पर रहकर इलाज जारी रखने की सलाह दी है. सर गंगाराम अस्पताल ने रविवार को सोनिया गांधी का हेल्थ अपडेट जारी करते हुए बताया कि उनको 5 जनवरी 2026 की शाम को डॉ. अरूप बसु (सीनियर कंसल्टेंट चेस्ट मेडिसिन) की निगरानी में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज छाती में संक्रमण के कारण ब्रोंकियल अस्थमा के बिगड़ने पर किया गया.
सर गंगाराम अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप के अनुसार, इलाज के प्रति उनकी प्रतिक्रिया अच्छी रही और वे स्वस्थ हो रही हैं. उन्हें आज शाम 5 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और आगे का इलाज घर पर जारी रखने की सलाह दी गई है.
सांस लेने में तकलीफ के बाद कराया गया था एडमिट
इससे पहले अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि सोनिया गांधी को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भर्ती कराया गया था. मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि ठंड और राजधानी में व्याप्त वायु प्रदूषण के मिले-जुले प्रभाव के कारण उनका ब्रोंकियल अस्थमा थोड़ा बढ़ गया था. सर गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि एहतियात के तौर पर उन्हें निगरानी और इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
79 साल की हो चुकी है सोनिया गांधी
बयान में कहा गया कि इलाज का उन पर अच्छा असर हो रहा है और उन्हें एंटीबायोटिक्स और अन्य सहायक दवाएं दी जा रही हैं. इससे पहले जून 2025 में, पेट में गंभीर इन्फेक्शन होने के बाद भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, चार दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. मालूम हो कि सोनिया गांधी पिछले दिसंबर में 79 वर्ष की हो गईं.
यह भी पढ़ें - डॉक्टर ने बताया सांस की इस बीमारी के चलते अस्पताल में एडमिट हुईं सोनिया गांधी, क्या दिल्ली का पॉल्यूशन है वजह?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं