विज्ञापन

जनधन खाताधारकों के लिए जरूरी खबर: 30 सितंबर तक Re-KYC करवाना जरूरी, RBI ने किया ऐलान

Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana: जनधन योजना से जुड़े करोड़ों लोगों को बैंकिंग की दुनिया में जगह मिली है. लेकिन अब इस सुविधा को बनाए रखने और बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि समय पर KYC अपडेट करवाया जाए.

जनधन खाताधारकों के लिए जरूरी खबर: 30 सितंबर तक Re-KYC करवाना जरूरी, RBI ने किया ऐलान
Jan Dhan Yojana Accounts Re-KYC: प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) सरकार का एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसका मकसद हर नागरिक को बैंकिंग से जोड़ना है.
नई दिल्ली:

अगर आपने प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana) के तहत बैंक में खाता खुलवाया है, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ कर दिया है कि अब बड़ी संख्या में जनधन खातों (Jan Dhan Account) को दोबारा KYC (Know Your Customer) अपडेट करने की जरूरत है.

RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को कहा कि जनधन योजना (Jan Dhan Scheme) के 10 साल पूरे होने के मौके पर देश भर में खातों का रिव्यू किया जा रहा है और इसी के तहत 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक पंचायत स्तर पर KYC कैंप लगाए जा रहे हैं.

दोबारा KYC क्यों जरूरी है?

Re-KYC यानी दोबारा केवाईसी का मतलब है कि आपको अपने बैंक खाते में पहले दिए गए पर्सनल और एड्रेस से जुड़े दस्तावेज दोबारा अपडेट (Jan Dhan account update) करवाने होंगे. इसका मकसद है कि बैंक आपके बारे में सही और नया डेटा रखे ताकि आपका खाता एक्टिव रहे और भविष्य में कोई दिक्कत न हो.

पंचायत स्तर पर हो रही है सुविधा

RBI गवर्नर ने बताया कि पंचायत स्तर पर कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि गांव-देहात में रहने वाले जनधन खाताधारकों (Jan Dhan Account Holders) को बैंक तक जाने की जरूरत न पड़े. बैंक अब डोरस्टेप पर सर्विस देने की कोशिश कर रहे हैं. इन कैंप्स में केवल केवाईसी ही नहीं, बल्कि नए खाते खोलने, ग्राहक शिकायत समाधान, सूक्ष्म बीमा और पेंशन योजना जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं.

जनधन योजना क्या है और इसके फायदे क्या हैं?

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) सरकार का एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसका मकसद हर नागरिक को बैंकिंग से जोड़ना है. इसमें कोई भी व्यक्ति, जिसके पास पहले से बैंक खाता नहीं है, बिना किसी न्यूनतम बैलेंस के एक बेसिक सेविंग अकाउंट खोल सकता है.

इस योजना के तहत मिलते हैं ये फायदे:

  • खाते के साथ रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है.
  • 2 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल बीमा कवर मिलता है.
  • खाते में पैसा ट्रांसफर करना, पेंशन और सब्सिडी लेना आसान हो जाता है.
  • बिना बैंक ब्रांच जाए भी बैंक मित्र या बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट के जरिए खाता खुलवाया जा सकता है.

इस योजना से 55.90 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े

अब तक इस योजना के तहत 55.90 करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं, जो बताता है कि यह भारत के सबसे बड़े फाइनेंशियल इनक्लूजन प्रोग्राम में से एक है. खुद पीएमओ ने कहा है कि जनधन योजना ने गरीबों और बैंकों के बीच की दूरी को खत्म किया है और अब वे लोग भी बैंकिंग सिस्टम का हिस्सा हैं जो पहले इससे वंचित थे.

मुद्रा योजना से 53 करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन

जनधन योजना के साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भी चलाई है, जिसके तहत अभी तक 35 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के 53.85 करोड़ लोन बांटे जा चुके हैं. ये लोन छोटे व्यापार, स्वरोजगार और आय बढ़ाने में मदद करते हैं. इस योजना में 20 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है.

मृत खाताधारकों के बैंक लॉकर और संपत्ति को लेकर क्लेम करना आसान

RBI ने ये भी घोषणा की है कि जिन खाताधारकों का निधन हो गया है, उनके लॉकर या बैंक में रखी संपत्ति को लेकर अब सामान्य और आसान प्रक्रिया लाई जा रही है, ताकि उनके परिवारवालों को क्लेम करने में परेशानी न हो.

क्या करें जनधन खाताधारक?

अगर आपके पास जनधन अकाउंट है तो:

  • 30 सितंबर 2025 से पहले नजदीकी कैंप में जाकर दोबारा केवाईसी जरूर करवा लें.
  • अगर आपके गांव या पंचायत में कैंप नहीं लगा है तो अपने बैंक से संपर्क करें.
  • अपने ID और एड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड या वोटर ID अपने साथ रखें.

जनधन योजना से जुड़े करोड़ों लोगों को बैंकिंग की दुनिया में जगह मिली है. लेकिन अब इस सुविधा को बनाए रखने और बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि समय पर KYC अपडेट करवाया जाए. इससे आपका खाता एक्टिव रहेगा, आप सरकारी योजनाओं का फायदा ले सकेंगे और आपका रुपे कार्ड भी काम करता रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com