विज्ञापन

EPFO का बड़ा फैसला! अब सिर्फ UMANG ऐप से ही बनेगा नया UAN, जानिए पूरा प्रोसेस

अब कोई भी EPFO मेंबर्स खुद से UAN जनरेट कर सकता है, उसे एक्टिव कर सकता है और बिना किसी एंप्लॉयर या दफ्तर जाए EPF की तमाम सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकता है.

EPFO का बड़ा फैसला! अब सिर्फ UMANG ऐप से ही बनेगा नया UAN, जानिए पूरा प्रोसेस
EPFO की ऑनलाइन सर्विसेज जैसे EPF विड्रॉल, बैलेंस चेक, e-KYC अपडेट, e-UAN कार्ड डाउनलोड, क्लेम स्टेटस और ELI प्रोग्राम से जुड़ने के लिए UAN एक्टिवेशन अनिवार्य है.
नई दिल्ली:

अगर आपने अब तक अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव नहीं किया है, तो 1 अगस्त 2025 से EPFO की कोई ऑनलाइन सर्विस आपकी पहुंच में नहीं रहेगी. EPFO ने एक नए नियम के तहत UAN के जनरेशन और एक्टिवेशन को UMANG ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) के ज़रिए अनिवार्य कर दिया है. अब EPF से जुड़े सभी डिजिटल सर्विसेज़ जैसे बैलेंस चेक, विदड्रॉअल, KYC अपडेट या e-UAN कार्ड डाउनलोड करने के लिए UAN एक्टिव होना जरूरी है.

EPFO का नया नियम क्या है?

1 अगस्त 2025 से EPFO ने यह फैसला लिया है कि अब UAN का अलॉटमेंट और एक्टिवेशन सिर्फ Aadhaar बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी के ज़रिए UMANG ऐप में ही किया जाएगा. EPFO के सर्कुलर में लिखा है- “गलतियों से बचने और प्रोसेस को आसान बनाने के लिए यह जरूरी किया गया है कि अब से UAN का जनरेशन केवल UMANG ऐप में FAT के ज़रिए ही होगा.”

UAN एक्टिवेशन क्यों है जरूरी ?

EPFO की ऑनलाइन सर्विसेज जैसे EPF विड्रॉल, बैलेंस चेक, e-KYC अपडेट, e-UAN कार्ड डाउनलोड, क्लेम स्टेटस और ELI प्रोग्राम से जुड़ने के लिए UAN एक्टिवेशन अनिवार्य है.

क्या है UMANG ऐप?

UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) भारत सरकार का ऑफिशियल मल्टी-सर्विस मोबाइल एप है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की सैकड़ों डिजिटल सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं. इसे MeitY और NeGD ने मिलकर डेवलप किया है.

किन्हें इस प्रोसेस से छूट है?

EPFO ने यह साफ किया है कि इंटरनेशनल वर्कर्स और नेपाल-भूटान के नागरिकों के लिए पहले जैसा प्रोसेस ही लागू रहेगा. यानी ऐसे केस में UAN अभी भी एंप्लॉयर के जरिए जनरेट किया जा सकेगा.

UMANG ऐप में EPF से जुड़ी नई फेस ऑथेंटिकेशन सर्विसेज

EPFO ने UMANG ऐप में 3 नई सर्विसेज शुरू की हैं जो FAT टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं:

  • डायरेक्ट UAN अलॉटमेंट और एक्टिवेशन (उनके लिए जिनका अभी तक UAN नहीं बना है)
  • पहले से बने हुए UAN का एक्टिवेशन
  • पहले से एक्टिवेटेड UAN का फेस ऑथेंटिकेशन (EPFO रिकॉर्ड अपडेट के लिए)

नया UAN कैसे जनरेट और एक्टिवेट करें?

अगर आपके पास UAN नहीं है, तो आप नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके UMANG ऐप से खुद ही नया UAN जनरेट और एक्टिवेट कर सकते हैं:

  • Step 1: UMANG ऐप खोलें और "UAN Allotment and Activation" ऑप्शन चुनें
  • Step 2: अपनी डिटेल जैसे Aadhaar नंबर,मोबाइल नंबर डालें. Aadhaar वेरिफिकेशन के लिए कंसेंट बॉक्स टिक करें
  • Step 3: "Send OTP" पर टैप करें और Aadhaar लिंक मोबाइल पर आया OTP डालें
  • Step 4: अगर स्क्रीन पर Aadhaar Face RD App इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिखे तो उसे Play Store से डाउनलोड करें
  • Step 5: कोई पुराना UAN न मिलने की स्थिति में “Face Authentication” शुरू करें
  • स्क्रीन पर कंसेंट दें और फेस स्कैन पूरा करें
  • Step 6: फेस वेरिफिकेशन सफल होते ही नया UAN जनरेट हो जाएगा और SMS से आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा

अगर UAN बना है लेकिन एक्टिव नहीं है, तो कैसे एक्टिव करें?

  • Step 1: UMANG ऐप खोलें और "UAN Activation" पर जाएं
  • Step 2: सभी जरूरी डिटेल जैसे UAN नंबर, Aadhaar नंबर, मोबाइल नंबर भरें और कंसेंट चेकबॉक्स टिक करें.
  • Step 3: "Send OTP" पर टैप करें और OTP से वेरिफिकेशन करें
  • Step 4: अब "Face Authentication" करें. फेस स्कैन के बाद, UAN एक्टिव हो जाएगा.
  • Step 5: एक्टिवेशन के बाद आपको SMS के जरिए UAN और टेम्पररी पासवर्ड मिलेगा. साथ ही, आपकी फोटो और एड्रेस EPFO रिकॉर्ड में अपडेट हो जाएंगे.

पहले से एक्टिवेटेड UAN का फेस ऑथेंटिकेशन कैसे करें?

  • Step 1: UMANG ऐप में "Face Authentication of Already Activated UANs" पर जाएं
  • Step 2: स्क्रीन पर कंसेंट दें और फेस स्कैन करें
  • Step 3: सिस्टम UIDAI API के ज़रिए आपकी पहचान वेरिफाई करेगा और Aadhaar डिटेल UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर fetch करेगा
  • Step 4: वेरिफिकेशन पूरा होते ही EPFO रिकॉर्ड ऑटोमेटिक अपडेट हो जाएगा

अब कोई भी EPFO मेंबर्स खुद से UAN जनरेट कर सकता है, उसे एक्टिव कर सकता है और बिना किसी एंप्लॉयर या दफ्तर जाए EPF की तमाम सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकता है. फेस ऑथेंटिकेशन पूरा होते ही पासबुक देखना, क्लेम करना, e-KYC अपडेट करना और e-UAN कार्ड डाउनलोड करना सबकुछ तुरंत संभव है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com