
Post Office schemes Vs bank FD: अगर आप भी सेफ इन्वेस्टमेंट के नाम पर बैंक FD को ही सबसे बेहतर मानते हैं, तो एक बार पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स पर भी नजर डाल लीजिए. ये सभी सरकारी बचत योजनाएं (Government savings schemes) न सिर्फ कम रिस्क वाली हैं, बल्कि कई मामलों में FD से ज्यादा रिटर्न भी देती हैं. खास बात ये है कि इनमें निवेश करने पर गारंटी भी सरकार देती है, यानी पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है.
अगर आप ज्यादा रिस्क लेना नहीं चाहते हैं और इसलिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करते हैं, तो ये सरकारी आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं.
कई सरकारी योजनाओं में 7% से ज्यादा रिटर्न
हाल ही में सरकार ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स योजनाओं की ब्याज दरें घोषित की हैं, जिनमें कई योजनाएं अब भी 7% से ज्यादा रिटर्न दे रही हैं. ये सरकारी योजनाएं निवेश के लिहाज से न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि इनमें टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है.
पोस्ट ऑफिस की टॉप स्कीमें और उनका रिटर्न:
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens' Savings Scheme - SCSS)
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम उन निवेशकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो रेगुलर इनकम चाहते हैं और जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है. इस स्कीम पर सरकार फिलहाल 8.2% सालाना ब्याज दे रही है, जो हर 3 महीने में अकाउंट में जमा होता है. इसमें ज्यादा से ज्यादा 30 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. इसमें निवेश करने पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट मिलती है.
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana - SSY)
अगर आपकी बेटी 10 साल से कम उम्र की है तो इस योजना में निवेश करना आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है. इसमें भी आपको 8.2% की शानदार ब्याज दर मिलेगी. इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें निवेश करने पर टैक्स छूट तो मिलती ही है साथ ही इस पर मिलने वाला इंटरेस्ट और मेच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स फ्री होता है. यानी इसमें लगाया गया पैसा, उस पर मिलने वाला ब्याज और अंत में मिलने वाला पूरा अमाउंट, तीनों टैक्स फ्री हैं. आप इस योजना में हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिकतम ₹1.5 लाख निवेश कर सकते हैं.
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Savings Certificate - NSC)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में भी लोग निवेश करना काफी पसंद करते हैं. इस योजना में 5 साल के लिए निवेश करते हैं और फिलहाल इस पर 7.7% सालाना कंपाउंड इंटरेस्ट मिल रहा है. इस पर हर साल मिलने वाले ब्याज को भी दोबारा इन्वेस्ट किया जाता है और पूरा अमाउंट मैच्योरिटी पर एक साथ मिलता है. इस स्कीम पर भी आप टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं.
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra - KVP)
अगर आप अपना पैसा निश्चित समय में दोगुना करना चाहते हैं तो यह स्कीम आपके लिए है. इसमें फिलहाल 7.5% सालाना ब्याज मिल रहा है और आपकी रकम लगभग 115 महीनों (9 साल 7 महीने) में दोगुनी हो जाती है. हालांकि ध्यान दें कि इस योजना में टैक्स छूट नहीं मिलती, लेकिन यह लॉन्ग टर्म के लिहाज से एक सेफ इन्वेस्टमेंट है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund - PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1% की ब्याज दर मिल रही है और यह दर काफी समय से स्थिर बनी हुई है. PPF की अवधि 15 साल की होती है, जिसे 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ाया जा सकता है. यह योजना बच्चों की पढ़ाई, शादी या रिटायरमेंट जैसे लॉन्ग टर्म गोल को पूरा करने के लिए अच्छी है.
पोस्ट ऑफिस की स्कीमें बैंक FD से क्यों हैं बेहतर?
आजकल ज्यादातर बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों को अधिकतम 7% सालाना इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं, वो भी सीमित समय और अमाउंट के लिए. उदाहरण के तौर पर SBI, HDFC जैसे बैंक आमतौर पर 6.45% से 6.60% तक ही ब्याज दर देते हैं. इसके मुकाबले कई पोस्ट ऑफिस योजनाएं इससे ज्यादा रिटर्न ऑफर करती हैं.
पोस्ट ऑफिस की योजनाएं (Post office schemes) सिर्फ गांवों में ही नहीं, बल्कि शहरों में भी सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर काफी पसंद की जाती हैं. ये योजनाएं भारत भर के पोस्ट ऑफिस और कुछ चुनिंदा बैंकों में भी उपलब्ध हैं. आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या कुछ चुनिंदा बैंकों में जाकर इनका फॉर्म भर सकते हैं. इनमें से ज्यादातर स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.
पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश के फायदे (Post Office schemes Benefits)
- सरकारी गारंटी: आपका पैसा और ब्याज दोनों सरकार की गारंटी में रहते हैं.
- टैक्स में छूट: SCSS, SSY और NSC जैसी योजनाएं टैक्स बचाने में मदद करती हैं.
- फिक्स्ड रिटर्न: इन स्कीम्स पर मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ता है.
- हर वर्ग के लिए विकल्प: वरिष्ठ नागरिक, माता-पिता, नौकरीपेशा या रिटायर्ड, सभी लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं मौजूद हैं.
अगर आप सुरक्षित और बेहतर रिटर्न वाली इन्वेस्टमेंट की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की ये सरकारी योजनाएं बैंक FD से कहीं ज्यादा समझदारी भरा विकल्प हो सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं