विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2025

मणिपुर का दौरा करेगा सुप्रीम कोर्ट के छह जजों का विशिष्ट दल, कानूनी और मानवीय मदद का लेगा जायजा

सुप्रीम कोर्ट का विशिष्ट दल मणिपुर में दंगा प्रभावित पीड़ितों और विस्थापित लोगों के नष्ट या खो गए संपत्ति या निजी दस्तावेजों के बारे में भी समुचित उपाय करेगा.

मणिपुर का दौरा करेगा सुप्रीम कोर्ट के छह जजों का विशिष्ट दल, कानूनी और मानवीय मदद का लेगा जायजा
नई दिल्ली:

मणिपुर में हिंसा पीड़ितों की कानूनी मदद के लिए NALSA विशेष अभियान चलाएगा. सुप्रीम कोर्ट के छह जज मणिपुर का दौरा करेंगे. जस्टिस बीआर गवई की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट के जजों का दल 22 मार्च को मणिपुर का दौरा करेगा. जस्टिस गवई के साथ जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस केवी विश्वनाथन, जस्टिस एम एम सुंदरेश और जस्टिस कोटिश्वर सिंह भी होंगे.

ये विशिष्ट दल कानूनी और मानवीय मदद का जायजा लेगा. साथ ही ⁠विस्थापित लोगों की जरूरतों और मुश्किलों तथा उनके उपायों पर चर्चा करेगा. चेन्नई से आने वाली डॉक्टर्स की टीम भी वहां का दौरा कर मेडिकल जरूरतों के मुताबिक सुविधा उपलब्ध कराएगी.

Latest and Breaking News on NDTV
विशिष्ट दल मणिपुर में दंगा प्रभावित पीड़ितों और विस्थापित लोगों के नष्ट या खो गए संपत्ति या निजी दस्तावेजों के बारे में भी समुचित उपाय करेगा.

नालसा के लोकप्रिय अभियान लोक अदालतों के जरिए पिछले साल भी करोड़ों मुकदमों का निपटारा कर अरबों रुपए का राजस्व भी दिलाया गया था.  पिछले हफ्ते ही लोक अदालतों में ढाई करोड़ से ज्यादा मामलों का निपटारा हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com