Edited by सूर्यकांत पाठक, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान से तीन दिन पहले कांग्रेस ने एकजुटता पेश करने का प्रयास किया. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने अपने पार्टी सहयोगी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ एक छोटा वीडियो क्लिप "दिल से दिल की" ट्वीट किया. कर्नाटक कांग्रेस के इन दोनों शीर्ष नेताओं को भाजपा सरकार को गिराने में कामयाब होने पर मुख्यमंत्री पद के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य, एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना और चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न इलाकों में कांग्रेस को लोगों के समर्थन के बारे में खुलकर बात की.