विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2023

Rajasthan Election Results : अशोक गहलोत ने कहा- ‘अप्रत्याशित’ चुनाव परिणाम विनम्रतापूर्व स्वीकार

Election 2023: गहलोत ने कहा, ‘‘यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे.’’

Rajasthan Election Results : अशोक गहलोत ने कहा- ‘अप्रत्याशित’ चुनाव परिणाम विनम्रतापूर्व स्वीकार
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.
जयपुर:

Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जीत की ओर बढ़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव परिणामों को ‘‘अप्रत्याशित'' बताते हुए कहा कि वह इसे ‘‘विनम्रतापूर्वक'' स्वीकार करते हैं.

कांग्रेस नेता गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है.''

उन्होंने कहा, ‘‘यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे.''

गहलोत ने कहा, ‘‘मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उन्हें सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए, इसका मतलब यह नहीं कि वे सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. हमने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस), चिरंजीवी सहित जो तमाम योजनाएं शुरू की हैं एवं विकास की जो रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को दी है वे इसे आगे बढ़ाएं.''

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा के उम्मीदवार 53 सीट जीत चुके हैं और 62 सीट पर आगे हैं. कांग्रेस ने अब तक 27 सीट पर जीत दर्ज की है और वह 42 पर आगे है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मध्‍य प्रदेश के मैहर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बस, 6 लोगों की मौत 
Rajasthan Election Results : अशोक गहलोत ने कहा- ‘अप्रत्याशित’ चुनाव परिणाम विनम्रतापूर्व स्वीकार
यूट्यूब पर सर्च, शराब की बोतलें...मुखर्जी नगर छात्र सुसाइड केस में बड़ा खुलासा
Next Article
यूट्यूब पर सर्च, शराब की बोतलें...मुखर्जी नगर छात्र सुसाइड केस में बड़ा खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com