
Surpanakha and Laxman Dance Video: दशहरा के मौके पर देशभर में 10 दिनों तक चलने वाली रामलीला का स्वरूप इतना बदल जाएगा, यह तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा. रीलवुड के जमाने में रामलीला को रासलीला बनाकर रख दिया है. यह हम नहीं कह रहे हैं कि बल्कि रामलीला के पंडालों से वायरल हो रहे इन वीडियो से ऐसा लगता है, जिन्होंने भगवान की भक्ति को भंग करने और उनका मान गिराने का काम किया है. आज 2 अक्टूबर को दशहरा है और भगवान राम का रूप धारण कर एक बार फिर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, लेकिन रामलीला में यह जो रंगमंच दिखाया जा रहा है, इसका भी दहन बहुत जरूरी है, नहीं तो आने वाले समय में लोगों का इस प्रथा से विश्वास उठ जाएगा.
देखें Video:
इस रामलीला में शूर्पणखा को तो सीता जी से भी ज्यादा सुंदर दिखा दिया गया है
— Bhanu Nand (@BhanuNand) September 29, 2025
यह सीन रामलीला का है जिसमें लक्ष्मण और शूर्पणखा संवाद चल रहा है, ऐसा सीन में पहली बार देख रहा हूं
इस पर आप लोग क्या कहोगे? pic.twitter.com/4DVHYXeLWT
रामलीला या रासलीला ? (Ramleela Surpanakha and laxman Video Viral)
देश के अलग-अलग हिस्सों से आर रहे रामलीला की स्टेज से यह वीडियो देखने के बाद कोई भी नहीं यह नहीं कहेगा कि यह धार्मिक रामलीला है. यहां, शूर्पणखा को लक्ष्मण के सामने रोमांटिक गानों पर नचाया जा रहा है और रावण के सामने मुजरा हो रहा है. एक वीडियो में शूर्पणखा, लक्ष्मण के लिए रीलवुड के ट्रेंडिंग सॉन्ग तड़पाओगे.. तड़पा लो पर बेचैन हो-होकर नाच रही है. वहीं, दूसरे वीडियो में पिंक रंग की साड़ी पहने शूर्पणखा बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती के पॉपुलर गाने 'तू पागल प्रेमी आवारा' पर मटक-मटक कर नाच रही है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'इस रामलीला में शूर्पणखा को तो सीता जी से भी ज्यादा सुंदर दिखा दिया गया है, यह सीन रामलीला का है जिसमें लक्ष्मण और शूर्पणखा संवाद चल रहा है, ऐसा सीन में पहली बार देख रहा हूं, इस पर आप लोग क्या कहोगे?
धीरे-धीरे रामायण भी बदल रही है
— Bhanu Nand (@BhanuNand) September 30, 2025
आने वाले 20 साल में रामायण की स्थिति बहुत चिंता जनक हो जाएगी
इस तरह की रामायण पर आप क्या कहना चाहोगे यह रोल लक्ष्मण और शूर्पणखा का है pic.twitter.com/Oy1yJEpxzh
आज के भारत में रावण मुजरा सुनता है। शूर्पणखा बॉलीवुड गाने पर लक्ष्मण को रिझाती। कभी कभी चुहलबाज़ी भी करती है।
— Sudhir Singh Gahlot (@RanaSudhirG) September 29, 2025
कोई पुराण लिखकर इसे ईसा पूर्व की प्रचलित प्रथा बता दे तो इसे शास्त्र सम्मत मानकर घोंट लिया जाय और फिर हिन्दू धर्म का जयकारा लगाया जाय। pic.twitter.com/nvXeGiCiEw
रामलीला में ये सब क्या देखना पड़ा रहा है? (Ramleela Surpanakha Viral Video)
रावण के सामने मुजरे वाले वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'आज के भारत में रावण मुजरा देखता है, शूर्पणखा बॉलीवुड गाने पर लक्ष्मण को रिझाती है, कभी कभी चुहलबाजी भी करती है, कोई पुराण लिखकर इसे ईसा पूर्व की प्रचलित प्रथा बता दे, तो इसे शास्त्र सम्मत मानकर घोंट लिया जाए और फिर हिन्दू धर्म का जयकारा लगाया जाए'. वहीं, लक्ष्मण को रिझाती शूर्पणखा के एक वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'धीरे-धीरे रामायण भी बदल रही है, आने वाले 20 साल में रामायण की स्थिति बहुत चिंताजनक हो जाएगी, इस तरह की रामायण पर आप क्या कहना चाहेंगे यह रोल लक्ष्मण और शूर्पणखा का है'. इन वीडियो को देखने के बाद लोग भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नदी पार कर रहा था शेर, तभी पीछे से आफत बनकर आया हिप्पो, जंगल के राजा का फिर जो हाल हुआ, किसी ने सोचा नहीं था
सांपों से भरे कुएं में गिरी महिला, 54 घंटे तक दीवार से चिपकी रही, जानिए फिर कैसे बची जान?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं