विज्ञापन

ग्रीन लंग्स से लेकर रेगिस्तान पर रोक, जानिए अरावली हमारे लिए क्यों है जरूरी?

अरावली का 80% हिस्सा राजस्थान में है, जो इसे दो भौगोलिक हिस्सों में बांटता है. 15 जिलों में अरावली की मौजूदगी है.

ग्रीन लंग्स से लेकर रेगिस्तान पर रोक, जानिए अरावली हमारे लिए क्यों है जरूरी?

उत्तर भारत की लाइफलाइन कही जाने वाली अरावली पर्वतमाला इन दिनों चर्चा के केंद्र में है. एक तरफ जहां अरावली बचाओ की दलीलें दी जा रही हैं, तो वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने अरावली संरक्षण के मानदंडों को लेकर अपनी स्थिति साफ की है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि सरकार ने किसी भी मानदंड में छूट नहीं दी है.

भूपेंद्र यादव ने जानकारी दी कि, "सरकार ने केवल अरावली की एक स्पष्ट तकनीकी परिभाषा तय की है. यह परिभाषा राजस्थान में साल 2006 से ही प्रभावी है, जिसे अब व्यापक स्तर पर लागू किया जा रहा है. अरावली के केवल 0.19% हिस्से में ही खनन की अनुमति दी जा सकती है. पर्वत के आधार से लेकर 100 मीटर तक का क्षेत्र पूरी तरह संरक्षित है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने ये काम पहले किया है. सभी राज्यों में एक जैसा फैसला लागू होगा"

क्यों है अरावली हमारे लिए जरूरी?

अरावली केवल पहाड़ नहीं, बल्कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के लिए एक सुरक्षा दीवार है.

दिल्ली का ग्रीन लंग्स

करीब 20 से 25% दिल्ली अरावली पर्वतमाला को कवर करती है. दक्षिण और दक्षिण‑पश्चिमी दिल्ली छोटी-छोटी चट्टानों पर बसी है. यह हर साल प्रति हेक्टेयर 20 लाख लीटर भूजल रिचार्ज करती है और धूल भरी हवाओं के लिए नेचुरल मास्क का काम करती है.  इसे दिल्ली का 'ग्रीन लंग्स' भी कहा जाता है. अगर अरावली खत्म हुई, तो दिल्ली में पानी की किल्लत होगी और औसत तापमान में भारी बढ़ोतरी हो सकती है. वन्य जीवों का ठिकाना खत्म हो सकता है.

हरियाणा में मरुस्थलीकरण के खिलाफ ढाल

अरावली की मौजूदगी हरियाणा के चार जिलों में है. भूजल स्तर बनाए रखती है. रेत भरी हवाओं को रोकती है. वन्य जीवों का ठिकाना है. इसके अभाव में राज्य में रेत भरी हवाएं चलेंगी और कृषि उत्पादकता गिर जाएगी.

राजस्थान में रेगिस्तान पर रोक

अरावली का 80% हिस्सा राजस्थान में है, जो इसे दो भौगोलिक हिस्सों में बांटता है. 15 जिलों में अरावली की मौजूदगी है. वजूद खत्म होने पर थार रेगिस्तान का विस्तार तेजी से बढ़ेगा और राज्य की प्रमुख नदियां सूख जाएंगी.

गुजरात में अहम नदियों का स्रोत

गुजरात में अरावली पालनपुर के पास से शुरू होती है. यहां अरावली साबरमती जैसी नदियों का उद्गम स्थल है. गुजरात में एक महत्वपूर्ण जल विभाजक का काम करती है. थार के विस्तार में प्राकृतिक दीवार बनाती है. वजूद खत्म होगा तो नदियां सूख जाएंगी. पानी की किल्लत बढ़ेगी. थार रेगिस्तान का विस्तार होगा. वनों का आवरण कम हो जाएगा. जैव विविधता को नुकसान पहुंचेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com