Snake Viral Video In Car: सोचिए, आप आराम से गाड़ी चला रहे हों, गाना बज रहा हो, मौसम सुहाना हो और तभी आपकी कार के शीशे से एक फुफकारता सांप बाहर आ जाए. कुछ ऐसा ही हुआ तमिलनाडु के नमक्कल-सेलम रोड पर, जब एक कार के साइड मिरर से अचानक जहरीला सांप बाहर निकल आया. वो पल इतना खतरनाक था कि ड्राइवर के साथ-साथ पास से गुजर रहे बाइक सवार भी दहशत में आ गए.
ये भी पढ़ें:- धरती का सबसे लंबा और जहरीला सांप, 18 फीट लंबे इस किंग कोबरा को देख उड़े लोगों के होश
कार के मिरर में छिपा बैठा था सांप (Snake Emerging Out Of Moving Car Side Mirror)
जानकारी के मुताबिक, सांप कार के साइड मिरर के अंदर छिपा हुआ था. जब गाड़ी सड़क पर चली तो सांप शायद गर्मी या आवाज से परेशान होकर बाहर आने लगा. जैसे ही उसने फन फैलाया, सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. बाइक सवारों ने जोर से चिल्लाया...सांप-सांप. ड्राइवर ने फौरन गाड़ी सड़क किनारे रोक दी और बाहर निकल आया.
⚠️ Safety Alert for Drivers!
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) November 11, 2025
Shocking Incident on Namakkal–Salem Road: Snake Discovered Inside Car's Side Mirror While Driving
As the cold and rainy season sets in, motorists are urged to be extra cautious before hitting the road. Always inspect your vehicle thoroughly… pic.twitter.com/AOGzVdArxi
बुलानी पड़ी Snake Catcher Team (Snake in Mirror Viral)
ड्राइवर ने तुरंत लोकल स्नेक कैचर टीम को बुलाया. कुछ ही मिनटों में एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची और सावधानी से सांप को मिरर से बाहर निकाला. इस दौरान दर्जनों लोग वहां जुट गए और इस रोमांचक (और डरावने) पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे.
ये भी पढ़ें:- ये चीज लगाकर सो गई लड़की, सोकर उठी तो बन गई नागिन! पीठ की लकीरें देख मुंह से निकल गई चीखें
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (snake on car)
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने लिखा, 'ये तो Real-Life Horror Movie है.' वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह घटना बाकी ड्राइवर्स के लिए बड़ी सीख है...'हर मौसम में कार स्टार्ट करने से पहले जांच जरूर करें.'
ये भी पढ़ें:- सड़क पर फन फैलाए बैठा था काला कोबरा, तभी नेवला मारने वाला था जानलेवा झपट्टा, इससे पहले ही पलट गई बाजी
ये भी पढ़ें:- गंगा किनारे स्नान कर रहे थे लोग,तभी मंडराते नजर आए 13 से 15 फुट लंबे 'नागराज', मंजर देख डर से कांप उठेगा कलेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं