विज्ञापन

1 हाथ से पानी से भरी टंकी उठाकर ताकत दिखा रहा था बंदा, देख लोग बोले- ये तो 'कलयुगी फर्जी बाहुबली' निकला

Viral Video: इन दिनों एक हाथ से टंकी उठाने वाले इस 'फर्जी बाहुबली' ने इंटरनेट पर हंसी के फव्वारे छोड़ दिए हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बंदा एक ट्रिक लगाते हुए पानी से भरी टंकी एक हाथ से उठाते नजर आ रहा है.

1 हाथ से पानी से भरी टंकी उठाकर ताकत दिखा रहा था बंदा, देख लोग बोले- ये तो 'कलयुगी फर्जी बाहुबली' निकला
एक हाथ से पानी की टंकी उठा ली...देख लोगों ने खोल दी फर्जी 'बाहुबली' की पोल

Man Lifts Water Tank Viral: सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है...कभी डांस, कभी जुगाड़, तो कभी हैरान कर देने वाले हैक. अब एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स एक हाथ से पानी से भरी टंकी उठा लेता है. पहली नजर में कोई भी कह देगा, 'वाह...यह तो असली बाहुबली है', लेकिन जनाब इंटरनेट के जासूसों ने उसकी ट्रिक कुछ ही सेकंड में पकड़ ली और फिर बना दिया 'कलयुग का बाहुबली.'

ये भी पढ़ें:- नीला ड्रम मांग रहा है... शादी में दूल्हे की ऐसी हरकत, साली पर था फोकस, कहीं फील्डिंग सेट न हो जाए

वायरल हो रहा वीडियो (instagram top fun real)

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक के सामने काली रंग की प्लास्टिक टंकी रखी है. टंकी के मुहाने से पानी छलकता दिखता है, जिससे लगता है कि वह पूरी तरह भरी हुई है. इसके बाद वह शख्स कैमरे की ओर देखता है, मुस्कुराता है और फिर एक हाथ से पूरी टंकी उठा लेता है. इतना देखकर कोई भी दंग रह जाए, लेकिन इंटरनेट की जनता कहां इतनी आसानी से मानने वाली थी.

कमेंट्स में मचा बवाल '500 लीटर नहीं, भाई 5 लीटर' (One Hand Water Tank Video)

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @love_krishna_ninama से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 28.4 मिलियन (करीब 3 करोड़) व्यूज मिल चुके हैं. करीब 4.8 लाख लाइक्स और 35 हजार कमेंट्स इस बात का सबूत हैं कि लोगों ने इस 'फर्जी ताकत' का खूब मजाक बनाया. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'भाई कलयुग का बाहुबली है.' दूसरे ने मजे में कहा, '500 लीटर नहीं, 5 लीटर होगी टंकी.' वहीं किसी ने लिखा , 'ऊपर थोड़ा पानी, बाकी सब हवा.' लोगों ने वीडियो स्लो मोशन में देखकर बताया कि टंकी खाली थी, सिर्फ मुंह पर पानी डाला गया था ताकि लगे कि भरी हुई है.

ये भी पढ़ें:- VIDEO: जब ऑफिस दिखी 'मंजुलिका'! स्टाफ के उड़ गए होश, डरकर भागते नजर आए एम्पलाई

यह वीडियो जितना फनी है, उतना ही क्रिएटिव भी. कुछ यूजर्स ने इसे 'कंटेंट क्रिएशन मास्टरक्लास' बताया, तो कुछ ने लिखा 'भाई ने स्मार्टनेस और एडिटिंग दोनों में डिग्री ले रखी है.' मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज हकीकत नहीं होती.

ये भी पढ़ें:- साड़ी का पल्लू खिसकने से बचाने वाली सेफ्टी पिन ने सोशल मीडिया पर मचाया हल्ला, कीमत सुन लगेगा 440 वोल्ट का झटका

ये भी पढ़ें:- देसी जुगाड़ लगाकर बंदे ने ईंट से बना डाला सस्ता रूम हीटर, देख लोग बोले- मिल गया सर्दियों का टिकाऊ इलाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com