विज्ञापन

बच्चे को गोद में लेकर ऑटो चलाता दिखा ड्राइवर, पिता का संघर्ष देख पसीज उठा लोगों का दिल, Video भावुक कर देगा

यह क्लिप बेंगलुरु की एक महिला रिथु (@rithuuuuuu._) ने इंस्टाग्राम पर शेयर की और जल्द ही वायरल हो गई. वीडियो के कैप्शन में लिखा है: "वह कमाने के लिए गाड़ी चलाता है, लेकिन वह अपने लिए वही ढोता है जिसके लिए वह जीता है."

बच्चे को गोद में लेकर ऑटो चलाता दिखा ड्राइवर, पिता का संघर्ष देख पसीज उठा लोगों का दिल, Video भावुक कर देगा
बच्चे को गोद में लेकर ऑटो चलाता दिखा ड्राइवर

बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह अपने बच्चे को गोद में लिए शहर की व्यस्त सड़कों पर ऑटो चलाते हुए दिखाई दे रहा है. काम के साथ-साथ बच्चे को संभालते इस ऑटो ड्राइवर का वीडियो देख लोगों का दिल पसीज उठा है.

तालाब में बार-बार फिसलकर गिर रहा था हाथी का बच्चा, बाहर निकलने के लिए दिखाई ऐसी चालाकी, लोग बोले- स्मार्ट बेबी

यह क्लिप बेंगलुरु की एक महिला रिथु (@rithuuuuuu._) ने इंस्टाग्राम पर शेयर की और जल्द ही वायरल हो गई. वीडियो के कैप्शन में लिखा है: "वह कमाने के लिए गाड़ी चलाता है, लेकिन वह अपने लिए वही ढोता है जिसके लिए वह जीता है." वीडियो में आप देख सकते हैं कि ड्राइवर अपने बच्चे को गोद में लिए भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर ऑटो चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. यह पल लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है और लोग इस पिता के समर्पण की सराहना कर रहे हैं.

देखें Video:

कमेंट सेक्शन भावुक प्रतिक्रियाओं से भर गया है. एक यूज़र ने कहा, "आपको सफलता ही सफलता मिले," दूसरे ने कहा, "मेरे पिताजी भी ऐसे ही ऑटो चलाते थे. आपकी बहुत याद आती है, पापा." कुछ लोगों ने ड्राइवर के दृढ़ संकल्प की तारीफ करते हुए कहा, "एक शख्स अपने परिवार को चलाने के लिए क्या कुछ नहीं कर सकता," और "आपको बहुत शक्ति मिले! सुपर डैड." बहुत से यूजर्स ने दिल वाला इमोजी शेयर किया.

यह भी पढ़ें: जान बचाकर भाग रहा था हिरण का झुंड, तभी झाड़ी से निकला टाइगर, पीछे से ऐसे दबोचा, पलभर में हो गया खेला

गन्ने का जूस निकालने की ऐसी टेक्निक नहीं देखी होगी! हैरान रह गए लोग, बोले- इससे ज्यादा शुद्ध कहीं नहीं मिलेगा

शताब्दी एक्सप्रेस के हैंडसम TTE की पर्सनैलिटी देख हैरान रह गई महिला, चुपके से Video बनाकर कह दी दिल की बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com