विज्ञापन

फोन बंद, जेब खाली… फिर जो ऑटो ड्राइवर ने किया, कहानी पढ़कर नम हो जाएंगी आंखें

इस कहानी के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा कि यह कहानी पढ़कर दिन बन गया, तो किसी ने कहा कि जिनके पास कम होता है, वही सबसे ज्यादा देते हैं.

फोन बंद, जेब खाली… फिर जो ऑटो ड्राइवर ने किया, कहानी पढ़कर नम हो जाएंगी आंखें
दिल्ली की सर्द रात में इंसानियत की गर्माहट

दिल्ली को अक्सर गुस्से, भागदौड़ और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ों के लिए जाना जाता है, लेकिन इसी शहर में कभी-कभी ऐसी कहानियां सामने आती हैं जो इंसानियत पर फिर से भरोसा जगा देती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक कहानी ने लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर ने बिना पैसे लिए सवारी को जाने दिया.

दिल्ली के एक युवक ने रेडिट पर अपनी एक बेहद भावुक और दिल छू लेने वाली कहानी साझा की है. युवक लाजपत नगर में था और घर लौटने के लिए कैब बुक करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे एहसास हुआ कि उसके फोन की बैटरी सिर्फ 4 प्रतिशत बची है. फोन बंद होने के डर से उसने तुरंत एक ऑटो रोका और मीटर के अलावा 20 रुपये अतिरिक्त देने की बात तय हुई. सफर के दौरान सब सामान्य था, लेकिन मंज़िल पर पहुंचते ही असली परेशानी सामने आई.

Kind of crazy wholesome story
byu/Flimsy-Shopping-7044 inindiasocial

युवक को याद आया कि उसके बटुए में एक भी रुपया नहीं है. उसने सोचा कि कोई बात नहीं, फोन से भुगतान कर देगा. लेकिन जैसे ही उसने ऑटो ड्राइवर का क्यूआर कोड स्कैन किया, फोन पूरी तरह बंद हो गया. फोन बंद होते ही युवक घबरा गया. उसने डरते हुए ऑटो ड्राइवर से कहा कि वह घर से पैसे लेकर आता है और उनसे इंतजार करने की अपील की. उसे लगा कि ड्राइवर नाराज़ होगा या उसे धोखेबाज़ समझेगा. लेकिन जो हुआ, उसने युवक को अंदर तक झकझोर दिया.

ऑटो ड्राइवर मुस्कुराया और बोला, कोई बात नहीं भाई, घर जाओ. बहुत ठंड है. युवक ने फिर भी ज़िद की कि वह पैसे लाकर देता है, लेकिन ड्राइवर ने ऑटो स्टार्ट किया और कहा, कभी और मिलेंगे तो दे देना, या किसी और की मदद कर देना. टेंशन मत लो. यह कहकर वह वहां से चला गया.

Latest and Breaking News on NDTV

गर्व का एहसास

युवक कुछ देर तक वहीं खड़ा रहा. उसके मन में अपराधबोध भी था और दिल को छू लेने वाली खुशी भी. उसने लिखा कि जिस शहर में 10 रुपये के लिए बहस हो जाती है, वहां किसी ने 150 रुपये सिर्फ इसलिए छोड़ दिए क्योंकि सामने वाला घबराया हुआ था. 

दिल्ली और उसकी इंसानियत

इस कहानी के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा कि यह कहानी पढ़कर दिन बन गया, तो किसी ने कहा कि जिनके पास कम होता है, वही सबसे ज्यादा देते हैं. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि दिल्ली सिर्फ भीड़ और शोर नहीं है, बल्कि यहां ऐसे लोग भी हैं जो बिना कुछ कहे दिल जीत लेते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की सबसे ‘सुकून वाली' सरकारी नौकरी! 6 घंटे काम, SI जैसी सैलरी और सालभर छुट्टियां

कान में डाली सीक, नाक से निकाल दी! बच्चे का टैलेंट देख आप कहेंगे - भारत बिग्नर्स के लिए नहीं है

ब्लिंकिट से रात में महिला ने ऐसा क्या मंगाया, Delivery boy को हुआ शक, समझदारी बनी मिसाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com