
- उत्तराखंड पुलिस ने फर्जी साधु-संतों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन कालनेमि नामक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें 25 नकली बाबाओं को गिरफ्तार किया है.
- गिरफ्तार किए गए फर्जी बाबाओं में एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है, जो बाबा बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था,
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फर्जी बाबाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और सभी पुलिस अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी का आदेश दिया था.
Operation Kalanemi: देवभूमि उत्तराखंड में पग-पग पर मंदिर हैं. मंदिर के बाहर साधु-संत और बाबा भी मौजूद रहते हैं. इनमें से कई तो सच्चे साधु-संत हैं लेकिन कई फर्जी भी. इन फर्जी बाबाओं के पास ज्ञान तो ना के बराबर होता है लेकिना आडंबर पूरा. अब उत्तराखंड पुलिस ने ऐसे फर्जी बाबाओं को धर-पकड़ के लिए एक विशेष अभियान छेड़ा है. ऑपरेशन कालनेमि. इस ऑपरेशन के तहत देहरादून में 25 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी नकली साधु या बाबा आम लोगों को ठगने का काम कर रहे थे.
पुलिस ने इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया है. 25 ढोंगी बाबाओं में एक बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार है जो बाबा बनकर लोगों को ठगने करने का काम कर रहा था.
नकली साधुओं की धरपकड़ के लिए अभियान
देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड की छवि को धूमिल करने वाले पाखंडी बाबाओं के खिलाफ उत्तराखंड सरकार द्वारा सख्त रुख़ अपनाया गया है. इसी के तहत ऑपरेशन कालनेमि के नाम से एक अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के अंतर्गत जो भी लोग नक़ली साधु बन कर या साधुओं की वेशभूषा अपनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.

सीएम धामी ने फर्जी बाबाओं पर नकेल की बताई थी जरूरत
उन लोगों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश राज्य सरकार ने दिए हैं. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन कालनेमि की शुरुआत की. इसमें सभी जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने जिले में इस तरह के साधु-संतों का पेज धारण कर सड़क के किनारे या फिर गली मोहल्ले में घूमने वाले बाबो को भी चिन्हित कर पकड़े.
देहरादून से 25 फर्जी बाबा गिरफ्तार
इस अभियान पर कार्यवाही करते हुऐ दून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 25 ऐसे बाबाओं को हिरासत में लिया गया है. जो कि किसी प्रकार के संगठन से जुड़े हुए दस्तावेज़ नहीं प्रस्तुत कर सके. वहीं इन 25 लोगों में से एक व्यक्ति बांग्लादेश का मूल निवासी भी पाया गया है.

देहरादून एसएसपी बोले- साधु-संतों पर रखी जा रही नजर
पुलिस को अंदेशा है कि साधु संन्यासियों का वेश अपनाकर कई मुजरिम भी आम जनमानस के बीच मौजूद हो सकते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए इस अभियान को आगे भी जारी रखने की बात SSP देहरादून अजय सिंह ने कहीं. देहरादून पुलिस ने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों जो साधु संतों का तेज धारण कर लोगों को विशेष कर महिला और युवाओं को भ्रमित कर उनके व्यक्तिगत अथवा घरेलू समस्याओं का निदान करने का प्रबंध देते हुए उन्हें वशीभूत कर ठगी करने की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
न तो शिक्षा और ना ही किसी मंदिर या मठ का दस्तावेज
ऐसे ही लोगों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के चलते शुक्रवार को देहरादून पुलिस ने ऐसे 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास ना तो कोई ज्योतिष शास्त्र की शिक्षा है और ना ही उनके पास किसी मठिया मंदिर का कोई ऐसा दस्तावेज जिससे वह साबित कर पाए कि वह सही मायने में साधु या संत है. ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन पकड़े गए 25 ढोंगी बाबाओ में एक बांग्लादेश के ढाका का व्यक्ति है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, असम ,उत्तराखंड के लोग हैं.

गिरफ्तार फर्जी साधु किसी प्रकार का दस्तावेज़ नहीं दिखा सके
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पाखंडी बाबाओं के खिलाफ उत्तराखंड में बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है. जिसके तहत ऑपरेशन कालनेमि के नाम से एक अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान पर कार्यवाही करते हुऐ दून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 25 ऐसे बाबाओं को हिरासत में लिया गया है जो कि किसी प्रकार के संगठन से जुड़े हुए दस्तावेज़ नहीं प्रस्तुत कर सके.
वहीं इन 25 लोगों में से एक व्यक्ति बांग्लादेश का मूल निवासी भी पाया गया है. पुलिस को अंदेशा है कि साधु संन्यासियों का वेश अपनाकर कई मुजरिम भी आम जनमानस के बीच मौजूद हो सकते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए इस अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं