Top Panel
देश की सबसे बड़ी इकोनॉमिक एक्सरसाइज के बाद एक बार फिर संसद से 'विकसित भारत 2047'के लक्ष्य के साथ अगले एक साल का आर्थिक रोडमैप निकलकर सामने आने वाला है. 1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) जब यूनियन बजट (Union Budget) पेश करेंगी, तो संसद से लेकर सड़क तक, शेयर बाजार (Stock Market) से लेकर घर की रसोई तक, हर जगह खूब चर्चाएं होंगी. उम्मीदें खूब सारी हैं. आम आदमी की झोली में क्या-क्या आएगा? इनकम टैक्स (Income Tax) में और कितनी राहत? रेलवे (Railways) को नई रफ्तार, इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) को बड़ा बूस्ट, या फिर डिफेंस (Defence), ग्रीन एनर्जी (Green Energy) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-AI (Artificial Intelligence) जैसे उभरते सेक्टर्स (Sectors) को नई ताकत?
बजट (Budget 2026) ऐसे समय आ रहा है, जब भारत (India) ने 27 जनवरी को यूरोपीय संघ–ईयू (European Union–EU) के साथ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट-एफटीए (Free Trade Agreement–FTA) पर साइन कर 27 देशों के साथ समझौता किया है. यानी कि ये बजट सिर्फ घरेलू जरूरतों का दस्तावेज नहीं होगा, बल्कि भारत की ग्लोबल इकोनॉमिक पोजिशनिंग (Global Economic Positioning) का रोडमैप (Roadmap) भी बनेगा.
पिछले एक साल में सरकार (Government) ने सुधारों (Reforms) की ऐसी बुनियाद रखी है, जिसने आम आदमी से लेकर उद्योग जगत (Industry) तक को बड़ी राहत दी है. 12.75 लाख रुपये तक की कमाई पर टैक्स से छुटकारा. जीएसटी 2.0 (GST 2.0) के तहत 295 जरूरी चीजों को टैक्स फ्री करना, 413 वस्तुओं पर टैक्स घटाने जैसे साहसिक कदम... और फिर टोल टैक्स सुधार के तहत 3,000 रुपये के फास्टैग एनुअल पास (FASTag Annual Pass) जैसी पहल बड़ी राहत लेकर आई.
अब नजरें बजट 2026 (Budget 2026) पर हैं. एक्सपर्ट्स (Experts) मानते हैं कि बड़े-बड़े झटके देने वाले बदलाव कम होंगे, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) में 8-10% तक कैपिटल एक्सपेंडिचर-कैपेक्स (Capital Expenditure–Capex) बढ़ोतरी, राज्यों (States) को ब्याज मुक्त लोन (Interest Free Loans), डिफेंस (Defence) बजट में बढ़ोतरी, एमएसएमई (MSME), ग्रीन एनर्जी (Green Energy) और AI (Artificial Intelligence) जैसे सेक्टर्स पर फोकस देखने को मिल सकता है. इंश्योरेंस सेक्टर (Insurance Sector) में 'कंपोजिट लाइसेंस' (Composite License) और टैक्स इंसेंटिव (Tax Incentives) जैसे सुधारों की भी जोरदार मांग है.
यानी इस बार का बजट (Budget 2026) बड़ा 'सरप्राइज बजट' (Surprise Budget) न भी हो, लेकिन 'स्टेबिलिटी प्लस स्टेप-अप' (Stability Plus Step-Up) का बजट जरूर बन सकता है. NDTV इंडिया (NDTV India) के इस बजट पेज (Budget Page) पर आपको मिलेगी, बजट से जुड़ी हर जरूरी खबर. एक्सपर्ट्स व्यू के साथ बजट के हर बड़े ऐलान (Big Announcements) का असर, हर छोटे बदलाव की बड़ी कहानी और हर सेक्टर की पूरी तस्वीर. ताकि आप सिर्फ खबरें न पढ़ें, बल्कि समझें कि बजट आपके जीवन (Your Life) को कैसे बदलने वाला है.

_639053902515714059.jpg)
_639053902840879617.jpg)
_639053903115711625.jpg)