उत्तराखंड पुलिस ने फर्जी साधु-संतों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन कालनेमि नामक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें 25 नकली बाबाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए फर्जी बाबाओं में एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है, जो बाबा बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फर्जी बाबाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और सभी पुलिस अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी का आदेश दिया था.