लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले 1 फरवरी, 2024 को जो बजट पेश किया गया था, वह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम, लेकिन अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) था. अब मंगलवार, 23 जुलाई, 2024 को पेश हुआ बजट नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है. यह वित्तवर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट (Full Budget 2024) है. इसी को आम बजट (General Budget 2024), वार्षिक बजट (Annual Budget 2024) और केंद्रीय बजट (Union Budget 2024) भी कहा जाता है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किया जाने वाला यह सालाना दस्तावेज़ केंद्र सरकार के वित्तीय रोडमैप का अहम हिस्सा है, और इसमें आगामी वित्तवर्ष में सरकार की आय और व्यय का लेखाजोखा दिया गया है.