एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट (Union Budget) और बतौर वित्त मंत्री लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी. संसद के बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत 31 जनवरी को संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के अभिभाषण से होगी. संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा की संक्षिप्त बैठक होगी. इसी दौरान दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. फिर अगले दिन शनिवार एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा.