Bollywood | Written by: रोज़ी पंवार |रविवार सितम्बर 24, 2023 06:24 AM IST परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ग्रैंड रॉयल वेडिंग में प्रियंका चोपड़ा के शामिल पर होने पर अभी भी अटकलें सामने आ रही हैं. जहां उनके 23 सितंबर को शामिल होने की बात सामने आई है तो वहीं कई रिपोर्ट्स में उनके बिजी शेड्यूल के कारण शादी को मिस करने की खबरें जोरों पर हैं.