पिता nick jonas संग मस्ती कर मालती ने चुराई सारी लाइमलाइट, देखें खूबसूरत फैमिली फोटोज

@Instagram/nickjonas

स्टार कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहते हैं. 

@Instagram/nickjonas

दोनों अक्सर अपनी बेटी मालती मैरी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जो फैंस का दिल जीत लेती हैं. 

@Instagram/nickjonas

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी के साथ पति निक जोनस के कॉन्सर्ट में पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. 

@Instagram/nickjonas

अब निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ क्यूट फैमिली फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वह बेटी मालती को गोद में लिए दिख रहे हैं. 

@Instagram/nickjonas

तो वहीं, दूसरी में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा भी दिख रही हैं. बेटी मालती मैरी की क्यूटनेस देख फैंस जमकर इन तस्वीरों पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. 

@Instagram/nickjonas

इसी के साथ निक जोनस ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, 'काम के दिन अपनी फैमिली को लेकर आओ.'

@Instagram/nickjonas

और देखें


मेट्रो में अचानक फैंस के सामने आए ऋतिक, एक्टर ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया पब्लिक का प्यार

मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल

लोरियल इवेंट में नहीं हटीं ऐश्वर्या राय बच्चन से नजरें, ऑल ब्‍लेक लुक में एक्‍ट्रेस ने जीता दिल

सोशल मीडिया पर छाईं जाह्नवी कपूर, एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख दीवाने हुए फैंस

Click Here